फोटो गैलरी

Hindi Newsबैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप: चीन की यिहान से हारीं सायना

बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप: चीन की यिहान से हारीं सायना

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शनिवार को बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हार गईं। उन्हें चीन की यिहान वांग ने हराया। वुहान स्पोर्ट्स सेन्टर पर 41 मिनट चले मुकाबले...

बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप: चीन की यिहान से हारीं सायना
एजेंसीSun, 01 May 2016 12:26 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शनिवार को बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हार गईं। उन्हें चीन की यिहान वांग ने हराया।

वुहान स्पोर्ट्स सेन्टर पर 41 मिनट चले मुकाबले में सायना यिहान से 16-21, 14-21 से हार गईं। सायना की यह यिहान के साथ 15 मुकाबलों में 11वीं हार है।
 
सायना ने हालांकि पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 9-6 की बढ़त बना ली थी। लेकिन यिहान ने शानदार वापसी की और स्कोर 14-10 कर लिया। इसके बाद चीन की खिलाड़ी ने सायना पर दबाव बनाए रखा और गेम 21-16 से जीत लिया।

दूसरे गेम में यिहान ने अपना एकतरफा खेल जारी रखा और 11-4 की बढ़त बना ली। जल्द ही यह बढ़त 13-4 की हो गई।

इसके बाद सायना ने लगातार तीन अंक हासिल किए और स्कोर 7-13 किया। यिहान ने फिर भारतीय खिलाड़ी को पछाड़ा और लगातार पांच अंक हासिल किए और अंत में 21-14 से गेम जीत कर मैच अपने नाम कर फाइनल में जगह बना ली।

रविवार को होने वाले फाइनल में यिहान का मुकाबला ली झुईरुरी से होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को 40 मिनट चले मुकाबले में 22-20, 21-11 से हराया।

यिहान और झुईरूरी ने एक दूसरे के खिलाफ नौ-नौ मुकाबले जीते हैं।

वहीं पुरुष मुकाबले में मलेशिया के ली चोंग वेई ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी चीन के लिन डान को एक घंटे 11 मिनट चले मुकाबले में 22-20, 15-21, 21-4 से मात दी। फाइनल में उनका मुकाबला विश्व चैम्पियन खिलाड़ी चेन लोंग से होगा।

विश्व के नंबर दो खिलाड़ी चोंग वेई और विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी लिन ने शानदार खेल दिखाते हुए दर्शकों का काफी मनोरंजन किया।

चोंग वेई ने पहला गेम 4-10 से पीछे रहने के बाद वापसी करते हुए 22-20 से गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में लिन ने वापसी करते हुए 21-15 से गेम अपने नाम किया। तीसरे गेम में चोंग वेई ने शानदार खेल दिखाया और 21-4 से गेम के साथ मैच भी अपने नाम किया।

इस जीत के साथ चोंग वेई ने लिन के साथ अपने जीत के रिकॉर्ड को सुधारते 11-26 कर लिया है। लोंग ने पांचवीं वरीय टिअन होवेर को सेमीफाइनल में 50 मिनट चले मुकाबले में 21-14, 21-16 से मात दी।

फाइनल चोंग वई और लोंग का 25वां मुकाबला होगा। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ 12-12 जीत दर्ज की हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें