फोटो गैलरी

Hindi Newsरियो ओलंपिकः सलमान, बिंद्रा के बाद तेंदुलकर भी बने गुडविल एम्बैसडर

रियो ओलंपिकः सलमान, बिंद्रा के बाद तेंदुलकर भी बने गुडविल एम्बैसडर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एम्बैसडर बनने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) का प्रस्ताव मान लिया है। अब इस तरह से वो देश के एकमात्र ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट...

रियो ओलंपिकः सलमान, बिंद्रा के बाद तेंदुलकर भी बने गुडविल एम्बैसडर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 May 2016 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एम्बैसडर बनने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) का प्रस्ताव मान लिया है। अब इस तरह से वो देश के एकमात्र ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के गुडविल एम्बैसडर होंगे।

तेंदुलकर ने इसकी पुष्टि एक लेटर के जरिए दी। एएनआई ने इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लेटर में लिखा, 'मैंने 24 साल अपने खेल के जरिए देश को रिप्रेजेंट किया है। और अब भी ऑफ द फील्ड बल्लेबाजी कर रहा हूं।' तेंदुलकर ने इसे अपने सम्मान की बात कहा है। इससे पहले बिंद्रा ने कहा था, 'मुझे भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव का पत्र मिला जिसमें मुझे गुडविल एम्बैसडर बनाए जाने का न्योता दिया गया है। मैं इस बात से बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे इसके लायक समझा गया है।'

गौरतलब है कि आईओए ने रियो के लिए बॉलीवुड स्टार सलमान को गुडविल एम्बैसडर बनाया है लेकिन इसका काफी विरोध हो रहा है। पूर्व एथलीट मिल्खा सिंह और आलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त ने आईओए के इस कदम का विरोध किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें