फोटो गैलरी

Hindi Newsसिंधू की हैट्रिक, तीसरी बार बनीं मकाऊ ओपन चैंपियन

सिंधू की हैट्रिक, तीसरी बार बनीं मकाऊ ओपन चैंपियन

दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधू ने अकेले दम पर भारतीय चुनौती को संभालते हुए एक लाख 20 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले मकाऊ ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को महिला...

सिंधू की हैट्रिक, तीसरी बार बनीं मकाऊ ओपन चैंपियन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 29 Nov 2015 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधू ने अकेले दम पर भारतीय चुनौती को संभालते हुए एक लाख 20 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले मकाऊ ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया।

सिंधू ने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक लगाये और अपने रिटर्न से जापानी खिलाड़ी मिनात्सु मितानी को परेशान किया। इसके अलावा उन्होंने बेसलाइन पर अपने सही आकलन से भी अंक बनाए। मितानी शटल को कोर्ट के अंदर रखने के लिए संघर्ष करते हुए दिखी।

टूर्नामेंट से भारतीय खिलाड़ियों के हार कर बाहर होने के बाद पांचवीं सीड सिंधू ने अपने विजयी अभियान को बरकरार रखते हुए महिला सिंगल्स के फाइनल में छठी सीड मितानी को एक घंटे छह मिनट के संघर्ष में 21-9,  21-23,  21-14 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें