फोटो गैलरी

Hindi NewsBadminton: बेल्जियम इंटरनेशनल के फाइनल में खिताब से चूके सौरभ

Badminton: बेल्जियम इंटरनेशनल के फाइनल में खिताब से चूके सौरभ

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा को बेल्जियम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में फ्रांस के लुकास कोरवी के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त के साथ उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। गैरवरीय सौरभ को शनिवार रात...

Badminton: बेल्जियम इंटरनेशनल के फाइनल में खिताब से चूके सौरभ
एजेंसीSun, 18 Sep 2016 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा को बेल्जियम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में फ्रांस के लुकास कोरवी के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त के साथ उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। गैरवरीय सौरभ को शनिवार रात हुए मुकाबले में फ्रांस के अपने पांचवें वरीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 43 मिनट में 19-21 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

सौरभ पहले गेम में 11-4 से आगे थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेम गंवा दिया। कोरवी ने 17-17 के स्कोर पर बराबरी हासिल की और फिर पहला गेम जीता। दूसरे गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों खिलाड़ी 9-9 से बराबर थे। कोरवी ने हालांकि इसके बाद बढ़त बनाई और फिर इसे कायम रखते हुए गेम और मैच जीत लिया। मेन्स डबल्स में एमआर अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें