फोटो गैलरी

Hindi Newsदेखें तस्वीरों में कैसे मरे ने बांधी जूते की लेस में शादी की अंगूठी

देखें तस्वीरों में कैसे मरे ने बांधी जूते की लेस में शादी की अंगूठी

अपनी शादी की अंगूठी खुद से दूर नहीं करने की चाह में ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे इन दिनों रोम मास्टर्स में जूते के लेस में अंगूठी को बांध कर खेल रहे हैं और शायद इसका ही असर है कि वह न सिर्फ जबरदस्त फॉर्म...

देखें तस्वीरों में कैसे मरे ने बांधी जूते की लेस में शादी की अंगूठी
एजेंसीFri, 15 May 2015 11:15 AM
ऐप पर पढ़ें

अपनी शादी की अंगूठी खुद से दूर नहीं करने की चाह में ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे इन दिनों रोम मास्टर्स में जूते के लेस में अंगूठी को बांध कर खेल रहे हैं और शायद इसका ही असर है कि वह न सिर्फ जबरदस्त फॉर्म में है बल्कि क्ले कोर्ट पर उनका अपराजेय क्रम भी बना हुआ है।
       
मरे ने क्ले कोर्ट पर लगातार अपना 10वां मैच जीतने के साथ रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। ब्रिटिश खिलाड़ी ने फ्रांस के जर्मी चार्डी को लगातार सेटों में 6-4 6-3 से हराया। म्युनिख और फिर मैड्रिड ओपन में लगातार खिताब जीत चुके मरे इन दिनों कमाल के फॉर्म में हैं लेकिन मैच के दौरान उनके जूते के लेस में अंगूठी बंधी देखना काफी हैरत में डालने जैसा था।  photo1
    
मरे ने मैच के बाद इस बारे में कहा कि यदि मैं अपनी अंगूठी को जूते के लेस में बांधकर रखूंगा तो यह खो नहीं सकती है। जैसे ही मैच समाप्त हो जाता है मैं वापस इसे पहन लेता हूं या अपने बैग में रख लेता हूं क्योंकि मैं पहले भी इसे खो चुका हूं। photo2
        
ब्रिटिश खिलाड़ी ने गत माह ही अपनी प्रेमिका किम सियर्स से शादी की थी। मरे ने गत वर्ष इसी राउंड में 17 बार के चैंपियन रोजर फेडरर को भी पराजित किया था। उन्होंने क्ले कोर्ट पर अपने फॉर्म को लेकर कहा कि मैं मैच से पहले यहां की परिस्थितियों में खुद को थका हुआ महसूस कर रहा था लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा सब ठीक हो गया। मैं खुद भी अपने क्ले कोर्ट परिणामों से हैरान हूं। उम्मीद यही है कि रोलां गैरों तक मैं अपने इस फॉर्म को बनाये रख सकूं। photo3

मरे का पुरुष एकल के अगले दौर में बेल्जियन के डेविड गोफिन से मुकाबला होगा जिन्होंने फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा को 6-2, 4-6, 7-5 से पराजित किया था। अन्य अहम मुकाबलों में दूसरी सीड स्विस खिलाड़ी फेडरर ने उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास को 7-6, 6-4 से हराया। स्विस खिलाड़ी का अगले दौर में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से मुकाबला होगा।
              
सात बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने भी अपने पसंदीदा क्ले कोर्ट पर आसान जीत के साथ तुर्की के क्वालिफायर मार्सेल इल्हान को 6-2, 6-0 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह पक्की की जहां उनका मुकाबला अमेरिका के जॉन इस्नर से होगा। photo4
                
महिलाओं में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने पांचवीं सीड कैरोलीन वोज्नियाकी को 6-2, 7-6 से हराया। इस वर्ष में यह तीसरा मौका है जब अजारेंका ने डेनमार्क की वोज्नियाकी को हराया है। दूसरी सीड सिमोना हालेप ने अमेरिका की एलिसन रिस्के को 6-3, 6-0 से हराया जबकि सातवीं सीड एना इवानोविच को रूस की डारिया गैवरिलोवा के हाथों तीन घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में 7-5, 6-7, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें