फोटो गैलरी

Hindi Newsअनस बने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले 100वें भारतीय

अनस बने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले 100वें भारतीय

भारत के क्वार्टरमिलर मोहम्मद अनस ने पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पुरुषों की 400 मी स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।    ...

अनस बने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले 100वें भारतीय
एजेंसीFri, 22 Jul 2016 01:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के क्वार्टरमिलर मोहम्मद अनस ने पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पुरुषों की 400 मी स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
     
इक्कीस वर्षीय अनस ने 45.40 सेकेंड का समय निकाला जो रियो क्वालीफिकेशन के समान ही समय था। इस तरह उन्होंने बीती रात ओलंपिक का टिकट कटाया। इससे वह आगामी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई होने वाले भारत के 21वें ट्रैक एवं फील्ड बन गये।
     
केरल के इस एथलीट ने 45.44 सेकेंड के खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने शुक्रवार को पोलिश शहर में इसी प्रतियोगिता के पहले दिन बनाया था।
     
अनस ने राजीव अरोकिया का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 45.47 सेकेंड को तोड़ा था, जो 45.60 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रहे। अनस ने अप्रैल में यहां हुई फेडरेशन कप राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 45.74 सेकेंड से रजत पदक जीता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें