फोटो गैलरी

Hindi Newsऑल इंडिया बाबा फरीद कप हॉकी 19 सितंबर से

ऑल इंडिया बाबा फरीद कप हॉकी 19 सितंबर से

24वां ऑल इंडिया बाबा फरीद गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर की कम से कम 12 टीमें भाग लेंगी। पंजाब और सिंध बैंक पिछले साल विजेता और उत्तर रेलवे उपविजेता रहा...

ऑल इंडिया बाबा फरीद कप हॉकी 19 सितंबर से
एजेंसीTue, 01 Sep 2015 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

24वां ऑल इंडिया बाबा फरीद गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर की कम से कम 12 टीमें भाग लेंगी। पंजाब और सिंध बैंक पिछले साल विजेता और उत्तर रेलवे उपविजेता रहा था।
   
भारतीय वायुसेना नई दिल्ली, सेना एकादश रेड बेंगलूरु, सिगनल्स जालंधर, ईएमई जालंधर, रेल कोच फेक्टरी कपूरथला, पंजाब पुलिस जालंधर, सीमा सुरक्षा बल जालंधर, सीआरपीएफ नई दिल्ली, सीआईएसएफ जालंधर, उत्तर रेलवे नई दिल्ली, सीआईएसएफ दिल्ली और सीआरपीएफ दिल्ली इसमें भाग लेंगी।
    
इस बीच छठा बाबा फरीद गोल्ड कप महिला हॉकी टूर्नामेंट भी 21 से 23 फरवरी तक खेला जाएगा। इसमें रेल कोच फेक्टरी कपूरथला, फतेहगढ साहिब गुरू ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, चंडीगढ अकादमी और सोनीपत अकादमी की टीमें भाग लेंगी।
    
इस मौके पर तीन पूर्व ओलंपियनों बलबीर सिंह, मुखबैन सिंह और वरिंदर सिंह को सम्मानित भी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें