फोटो गैलरी

Hindi Newsनोएडा स्टेडियम के आसपास के आठ रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

नोएडा स्टेडियम के आसपास के आठ रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में मंगलवार को दशहरा पर्व आयोजित होगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन योजना तैयार की है। नोएडा स्टेडियम के आसपास आठ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। यह व्यवस्था दोपहर...

नोएडा स्टेडियम के आसपास के आठ रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Oct 2016 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में मंगलवार को दशहरा पर्व आयोजित होगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन योजना तैयार की है। नोएडा स्टेडियम के आसपास आठ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। यह व्यवस्था दोपहर तीन बजे से शुरू होगी जो देर रात तक लागू रहेगी। इस बार बड़े स्तर पर सिर्फ नोएडा स्टेडियम में ही दशहरा पर्व आयोजित हो रहा है। इस कारण स्टेडियम में अधिक लोगों के आने की संभावना है। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पिछले साल के मुकाबले इस बार कुछ ज्यादा रास्ते बंद किए हैं। 

वीवीआईपी का प्रवेश गेट नंबर-7 से होगा।
स्टेडियम के अंदर सिर्फ पास धारक वाहन चालक ही आ सकेंगे। गेट नंबर-7 से वीवीआईपी लोगों के वाहन आएंगे। गेट नंबर-3 और 4 आम लोग वाहन सहित प्रवेश कर सकेंगे। 

इन रास्तों से होकर जा सकेंगे

  • 1-सेक्टर-12-22-56 तिराहे से सीधे रजनीगंधा चौराहे की ओर जाने वाले
  • इस तिराहे से होकर सेक्टर-11-12-56 तिराहे से बाएं मुड़कर सेक्टर-12 मेट्रो अस्पताल चौराहा होते हुए सेक्टर-10 शिवानी फर्नीचर चौराहे से सीधे नयाबांस होकर गंतव्य को जा सकते हैं।
  • 2-सेक्टर-10-21 तिराहे से 12-22 की ओर आने वाला ट्रैफिक
  • - सेक्टर-10-21 तिराहे से आकर नोएडा स्टेडियम चौराहे से बाएं हाथ पर मुड़कर सेक्टर-10 शिवानी फर्नीचर, सेक्टर-12 मेट्रो अस्पताल, सेक्टर-11-12-56 तिराहे से गंतव्य को जा सकते हैं।
  • 3-सेक्टर-10 स्वानी फर्नीचर से सीधे स्पाईस मॉल की ओर आने वाला ट्रैफिक
  • -सेक्टर-10 स्वानी फर्नीचर चौराहे से सेक्टर-12 मेट्रो अस्पताल होते हुए 12-22 तिराहे से सेक्टर-57 चौराहा, सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
  • 4-सेक्टर-21-25 जलवायु विहार से स्पाईस मॉल की ओर आने वाला ट्रैफिक
  • जलवायु विहार से निठारी तिराहा होते हुए सेक्टर-31-25 चौराहे से गंतव्य को जा सकते हैं।
  • 5-सेक्टर-12 मेट्रो चौराहे से 12-22 चौड़ा मोड़ आने वाला ट्रैफिक
  • चौराहे से सेक्टर-12-22-56 तिराहा होकर गंतव्य को जा सकते हैं।
  • 6-22-23-54 तिराहे से स्पाईस मॉल की ओर आने वाला ट्रैफिक 
  • तिराहे से सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहा, एनटीपीसी चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं
  • 7-एनटीपीसी चौराहे से 12-22 चौड़ा मोड़ आने वाला ट्रैफिक
  •  एनटीपीसी से सीधे गिझौड़ चौराहा, सेक्टर-57 चौराहा, 12-22 तिराहा होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं। 
  • 8-सेक्टर-31-25 चौराहे से स्पाईस मॉल की ओर आने वाला ट्रैफिक
  • चौराहे से सीधे निठारी तिराहा होते हुए सेक्टर-25 जलवायु विहार होकर गंतव्य को जा सकते हैं। 

स्टेडियम व इसके आसपास के रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लोगों से अपील है कि वह अगर स्टेडियम में नहीं आ रहे हैं तो विकल्प वाले रास्तों को देखकर ही घर से निकलें। इससे उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। प्रबल प्रताप सिंह, एसपी ट्रैफिक
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें