फोटो गैलरी

Hindi Newsछात्र की मौत के मामले में पांच नाइजीरियन के खिलाफ एफआईआर

छात्र की मौत के मामले में पांच नाइजीरियन के खिलाफ एफआईआर

फॉलोअपग्रेटर नोएडा। संवाददाताएनएसजी सोसाइटी में रहने वाले छात्र मनीष खारी की मौत के मामले में उसके पिता ने पांच नाइजीरियन नागरिकों के खिलाफ कासना कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। परिजनों...

छात्र की मौत के मामले में पांच नाइजीरियन के खिलाफ एफआईआर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Mar 2017 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

फॉलोअपग्रेटर नोएडा। संवाददाताएनएसजी सोसाइटी में रहने वाले छात्र मनीष खारी की मौत के मामले में उसके पिता ने पांच नाइजीरियन नागरिकों के खिलाफ कासना कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। परिजनों ने नाइजीरियनों पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर छात्र को अगवा करने और ड्रग्स देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। एनएसजी सोसाइटी से शुक्रवार की शाम शेरपुर निवासी किरनपाल सिंह का बेटा मनीष खारी संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। शनिवार की सुबह मनीष नशे की हालत में घर पहुंचा था। घर पहुंचते ही उसे खून की उल्टी हो गई थी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टरों ने बताया था कि ड्रग्स का अधिक सेवन करने से मनीष की मौत हुई है। इस मामले में परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले नाइजीरियन युवकों पर मनीष को ड्रग्स देने का आरोप लगाया। मनीष के पिता किरनपाल सिंह ने कासना कोतवाली में पांच नाइजीरियन युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने नाइजीरियन मूल के उस्मान अब्दुल कादिर, मोहम्मद शाकिर, सईद कबीर, अब्दुल उस्मान और सईद अबू वकार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सामनीष की मौत के मामले में नाइजीरियन युवकों का नाम आने से स्थानीय नागरिकों में गुस्सा है। वे सोशल साइट पर नाइजीरियन युवकों के खिलाफ गुस्सा प्रकट कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि शहर में नाइजीरियन नागरिक नशे का धंधा कर रहे हैं। वह पुलिस से भी नहीं डरते हैं। आज कैंडल मार्च निकालेंगे स्थानीय निवासी नाइजीरियन युवकों के खिलाफ सोमवार को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वे मनीष को इंसाफ दिलाने के लिए सोसाइटी से परी चौक तक कैंडल मार्च निकालेंगे। कोट---पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने बिसरा सुरक्षित रखा है जिसे आगरा लैब भेजा जाएगा। परिजनों की तहरीर पर पांच नाइजीरियन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ अभी कोई सबूत नहीं मिले हैं। पूरे प्रकरण की जांच के बाद कार्रवाई होगी।-अभिनंदन, डीएसपी ग्रेटर नोएडा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें