फोटो गैलरी

Hindi Newsएलईडी स्ट्रीट लाइट की कवायद फिर शुरू

एलईडी स्ट्रीट लाइट की कवायद फिर शुरू

प्रमुख मार्गों पर दूधिया रोशनी करने के लिए प्राधिकरण ने एलईडी लाइट लगाने की कवायद फिर शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने इसके लिए एक बार फिर निविदा जारी करनी शुरू की है। प्राधिकरण का लक्ष्य प्रथम चरण में...

एलईडी स्ट्रीट लाइट की कवायद फिर शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 09 Dec 2016 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख मार्गों पर दूधिया रोशनी करने के लिए प्राधिकरण ने एलईडी लाइट लगाने की कवायद फिर शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने इसके लिए एक बार फिर निविदा जारी करनी शुरू की है। प्राधिकरण का लक्ष्य प्रथम चरण में चार प्रमुख जगह पर 10,000 स्ट्रीट लाइट लगाने का है।

प्राधिकरण के अनुसार एलईडी लाइट से बिजली की खपत कम होगी। साथ ही लोगों को सड़क पर अच्छी रोशनी मिलेगी। एलईडी बल्ब ज्यादा चलते हैं। इसलिए बार-बार इनकी मरम्मत भी नहीं करनी होगी। सबसे बड़ी खासियत ये है कि प्राधिकरण बीओटी आधार पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाने के प्रयास कर रहा है।

इसमें प्राधिकरण को कोई रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी। एलईडी लाइट लगाने वाली कंपनी को ही नौ वर्ष तक उसका संचालन और रख-रखाव करना होगा। इस दौरान प्राधिकरण को बिजली के बिल में बचत से जितना लाभ होगा, उसका 80 फीसदी हिस्सा कंपनी के पास रहेगा, जबकि प्राधिकरण को मह 20 प्रतिशत हिस्सा ही मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें