फोटो गैलरी

Hindi Newsसिटी सेंटर अंडरपास पर बैरियर लगाए

सिटी सेंटर अंडरपास पर बैरियर लगाए

सेक्टर-32 सिटी सेंटर अंडरपास के ऊपर बने यूटर्न में भारी वाहनों को रोकने के लिए हाइट बैरियर लगा दिए गए हैं। इससे यहां जाम की समस्या में कमी आएगी।अंडरपास बन जाने के बावजूद यूटर्न पर काफी जाम की समस्या...

सिटी सेंटर अंडरपास पर बैरियर लगाए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-32 सिटी सेंटर अंडरपास के ऊपर बने यूटर्न में भारी वाहनों को रोकने के लिए हाइट बैरियर लगा दिए गए हैं। इससे यहां जाम की समस्या में कमी आएगी।

अंडरपास बन जाने के बावजूद यूटर्न पर काफी जाम की समस्या हो रही है। ऑटो व बड़े वाहन इसका कारण बन रहे थे। अब यहां यूटर्न में भारी वाहनों को घुसने से रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने हाइट बैरियर लगा दिया है। इससे यूटर्न में जाम की समस्या में कमी आएगी। अब बड़े वाहनों के नहीं आने से हल्के वाहन आसानी से निकल सकेंगे। सेक्टर-50 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि इस यूटर्न के जरिए सेक्टर-49 बरौला की ओर से आने वाले वाहन सेक्टर-50-51 की ओर जाते हैं। वे इसकी मांग काफी समय से करते आ रहे थे। प्राधिकरण व पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह काम पूरा हो गया। यहां कोने में खड़े होने वाले ऑटो के खिलाफ भी नियमित रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें