फोटो गैलरी

Hindi Newsझपटमारी रोकने के लिए विशेष योजना बनेगी : एसएसपी

झपटमारी रोकने के लिए विशेष योजना बनेगी : एसएसपी

ग्रेटर नोएडा। संवाददातानवनियुक्त एसएसपी लव कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि अब पुलिस की कार्यशैली बदली हुई दिखेगी। अपराध पर लगाम लगाई जाएगी। चोरी, लूट और छिनैती की वारदात...

झपटमारी रोकने के लिए विशेष योजना बनेगी : एसएसपी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता

नवनियुक्त एसएसपी लव कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि अब पुलिस की कार्यशैली बदली हुई दिखेगी। अपराध पर लगाम लगाई जाएगी। चोरी, लूट और छिनैती की वारदात पर विशेष नजर रहेगी। झपटमारी रोकने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। वर्ष 2004 बैच के आईपीएस लव कुमार मूलरूप से अमरोहा के रहने वाले हैं। पूर्व में वह प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात रह चुके हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि शहर में चेन छिनैती की घटनाएं ज्यादा होती हैं। इसे रोकने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। इसके लिए उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर चेन छिनैती की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। वहां पर सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि कोतवाली में ठेकेदारी प्रथा पूरी तरह से बंद होगी। कोई पुलिसकर्मी गलत कामों में संलिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। इन पर साइबर सेल तेजी से काम कर रही है। साइबर के जो मामले अभी खुले नहीं हैं, वह खोले जाएंगे। जरूरत पड़ी तो एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा और बढ़ेगीएक्सप्रेस वे पर बढ़ती लूट की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे पर थाना खोला गया है। पीसीआर तैनात की गई है। अगर आवश्यकता हुई तो सुरक्षा और पुख्ता की जाएगी। शहर में रहने वाले विदेशी छात्रों के अपराध में संलिप्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। एलआईयू की टीम भी इसमें तेजी से लगी हुई है। सप्ताह में कुछ दिन नोएडा कैंप कार्यालय पर भी बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें