फोटो गैलरी

Hindi Newsग्रेनो में डीपीएस की मुस्कान ढाका अव्वल

ग्रेनो में डीपीएस की मुस्कान ढाका अव्वल

सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। शहर में दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्रा मुस्कान ढाका ने विज्ञान वर्ग में 97.2 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है, जबकि...

ग्रेनो में डीपीएस की मुस्कान ढाका अव्वल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 29 May 2017 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। शहर में दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्रा मुस्कान ढाका ने विज्ञान वर्ग में 97.2 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है, जबकि डीपीएस एनटीपीसी के छात्र तुषार गर्ग और विश्व भारतीय पब्लिक स्कूल की छात्रा सौम्या श्रीवास्तव 97 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

रेयान इंटरनेशनल स्कूल की आर ओम साईं चेतना और डीपीएस एनटीपीसी के अनुराग चौहान 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। डीपीएस ग्रेटर नोएडा, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, डीपीएस एनटीपीसी, ऑक्सफोर्ड स्कूल और एस्टर पब्लिक स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वाणिज्य वर्ग में एस्टर स्कूल की मालविका शर्मा ने सर्वाधिक अंक 96.3 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। मानविकी वर्ग में लक्षिता मावी ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है।सीबीएसई की मॉडरेशन पॉलिसी से मिला फायदाहाईकोर्ट के आदेश के अनुसार पहली बार सीबीएसई ने मॉडरेशन पॉलिसी का प्रयोग किया। कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को अतिरिक्त राहत अंक देकर परीक्षा में पास किया गया है। इन अंकों का लाभ देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मॉडरेशन कमेटी गठित की थी।

छात्र-छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे सभी विद्यार्थी पास हो गए हैं। मुस्कान ढाका ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है। शहर के बाकी स्कूलों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।

रेनू चतुर्वेदी, प्रिंसिपल, डीपीएस ग्रेटर नोएडा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें