फोटो गैलरी

Hindi Newsरिटायर्ड कर्नल के एटीएम से 10 हजार रुपए लेकर युवक फरार

रिटायर्ड कर्नल के एटीएम से 10 हजार रुपए लेकर युवक फरार

विश्वासघातआरोपी को अपना कार्ड देकर रुपये निकालने में मदद करने के लिए कहा था पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी दनकौर। संवाददातादनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में रविवार की दोपहर...

रिटायर्ड कर्नल के एटीएम से 10 हजार रुपए लेकर युवक फरार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वासघातआरोपी को अपना कार्ड देकर रुपये निकालने में मदद करने के लिए कहा था पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी दनकौर। संवाददातादनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में रविवार की दोपहर एक रिटायर्ड कर्नल को एटीएम से रुपये निकालने के लिए अनजान युवक की मदद लेना महंगा पड़ गया। आरोपी बुजुर्ग कर्नल की मदद के बहाने एटीएम से उनके 10 हजार रुपये निकालकर फरार हो गया। पीड़ित कर्नल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बिलासपुर कस्बा निवासी फजलुर्रहमान खां भारतीय सेना से रिटायर्ड कर्नल हैं। वह वैशाली गाजियाबाद में बेटे के पास रह रहे हैं। वह रविवार को परिवार के साथ बिलासपुर अपने घर घूमने के लिए आए थे। वह दोपहर के वक्त कस्बे स्थित आबीसी बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने गए थे। उन्होंने बताया कि एटीएम में पहले से ही एक युवक मौजूद था। कर्नल ने युवक को अपना एटीएम कार्ड देकर रुपये निकालने में मदद करने के लिए कहा। युवक ने एटीएम से 10 हजार रुपये निकाल लिए। युवक ने बुजुर्ग कर्नल को कार्ड वापस देकर बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी है जिसके चलते रुपये नही निकल रहे हैं। आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया। इस बीच कर्नल के मोबाइल पर 10 हजार रुपये निकलने का एसएमएस आ गया। बुजुर्ग ने आरोपी को इधर-उधर तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला सका। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस सीसीसीटी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें