फोटो गैलरी

Hindi Newsटिहरी में ट्राउट मछली का पालन शुरू

टिहरी में ट्राउट मछली का पालन शुरू

टिहरी जिले में ट्राउट मछली का पालन शुरू हो गया है। इसके लिए मत्स्य पालन विभाग ने कैप्टी, बूढ़ाकेदार और डांग गुसाईं गांव में तीन तालाब तैयार कर दिए हैं। प्रत्येक तालाब में मछली के आठ से दस हजार बीच...

टिहरी में ट्राउट मछली का पालन शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

टिहरी जिले में ट्राउट मछली का पालन शुरू हो गया है। इसके लिए मत्स्य पालन विभाग ने कैप्टी, बूढ़ाकेदार और डांग गुसाईं गांव में तीन तालाब तैयार कर दिए हैं। प्रत्येक तालाब में मछली के आठ से दस हजार बीच संचय कर दिए हैं। मत्स्य पालन विभाग ने पहली बार जिले में ट्राउट मछली पालन का प्रयोग किया है। इस योजना में मत्स्य पालक को 90 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। पहले चरण में विभाग ने कैंप्टी, बूढ़ाकेदार और डांग गुसाईं गांव में तीन तालाब तैयार कर दिए हैं। डेढ़ सौ वर्ग मीटर बनने वाले यह तैयार हो गए हैं। विभाग ने सभी तालाबों में ट्राउट मछली का बीज भी संचय कर दिया है। सहायक निदेशक मत्स्य पालन विभाग अल्पना हल्दिया ने बताया ने सभी तालाबों में आठ से दस हजार बीज संचय किए गए हैं। बताया कि ट्राउट मछली का पालन ठंडे क्षेत्रों में होता है। बाजार में ट्राउट मछली की अच्छी डिमांड है। विभाग का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है। इस वित्तीय वर्ष में मछली पालन के लिए कुछ नये तालाबों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें