फोटो गैलरी

Hindi Newsनागटिब्बा में लगेगा सेना भर्ती प्रशिक्षण के लिए चयन कैंप

नागटिब्बा में लगेगा सेना भर्ती प्रशिक्षण के लिए चयन कैंप

सेना भर्ती के इच्छुक टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के युवकों के लिए के लिए अच्छी खबर है। यूथ फाउंडेशन युवाओं को भर्ती के लिए प्रशिक्षण देगा। इसके लिए 28 एवं 29 मई को जौनपुर ब्लॉक के नागटिब्बा में...

नागटिब्बा में लगेगा सेना भर्ती प्रशिक्षण के लिए चयन कैंप
Fri, 26 May 2017 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सेना भर्ती के इच्छुक टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के युवकों के लिए के लिए अच्छी खबर है। यूथ फाउंडेशन युवाओं को भर्ती के लिए प्रशिक्षण देगा। इसके लिए 28 एवं 29 मई को जौनपुर ब्लॉक के नागटिब्बा में चयन शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर केदारनाथ आपदा में रेस्क्यू के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मी अनिल हनुमंती की याद में लगाया जा रहा है।यूथ फाउंडेशन पहाड़ के युवाओं को सेना भर्ती के लिए तैयार कर रहा है। इसके लिए कई स्थानों पर प्रशिक्षण कैंप चल रहे हैं। 28 और 29 मई को जौनपुर के नागटिब्बा में प्रशिक्षण लिए के चयन कैंप का आयोजन किया जाएगा।एनआईएम के प्राचार्य एवं फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि यह कैंप केदारनाथ आपदा में यात्रियों को रेस्क्यू करते समय शहीद हुए पुलिस कर्मी अनिल हनुमंती की याद में लगाया जा रहा है। नागटिब्बा में नाग देवता पर्यटन विकास समिति की ओर से भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है। बताया कि कैंप में 17 से 21 वर्ष आयु के युवक भाग ले सकते हैं। कैंप सुबह आठ बजे से पांच बजे तक चलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें