फोटो गैलरी

Hindi Newsशहर में तीन घंटे तक रेंगता रहा ट्रैफिक

शहर में तीन घंटे तक रेंगता रहा ट्रैफिक

शहर में मंगलवार सुबह जगह-जगह ट्रैफिक रेंगता रहा। जाम बढ़ता देख डीसीपी ट्रैफिक भी ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था देखने हार्डवेयर चौक पहुंच गए। करीब साढ़े बारह बजे तक पुलिस ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए...

शहर में तीन घंटे तक रेंगता रहा ट्रैफिक
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Oct 2016 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में मंगलवार सुबह जगह-जगह ट्रैफिक रेंगता रहा। जाम बढ़ता देख डीसीपी ट्रैफिक भी ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था देखने हार्डवेयर चौक पहुंच गए। करीब साढ़े बारह बजे तक पुलिस ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए जूझती रही। गुड़गांव मोड़ से थोड़ा आगे मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक खराब हो गया था। जिससे गुड़गांव जाने वाला ट्रैफिक जाम में फंस गया। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन ट्रक न हटने से वाहनों की लाइन सैनिक कॉलोनी तक लग गई। कुछ वाहन सैनिक कॉलोनी के अंदर घुस गए, लेकिन आगे चलकर वे भी जाम में फंस गए। करीब 11 बजे तक यहां ट्रैफिक रेंगता रहा।

बल्लभगढ़ में करीब साढ़े आठ बजे बल्लभगढ़ बस अड्डा के सामने क्वाइल से लदे ट्रक के पहिए हाईवे में धंस गए। जिससे यहां ट्रैफिक रेंगने लगा।  पहले से ही जाम से जूझ रहे बस अड्डा पर ट्रैफिक की हालत और खराब हो गई। पुलिस को दिल्ली की ओर से बल्लभगढ़ जा रहे ट्रैफिक को गुडईयर चौक से बाईपास सड़क की ओर भेजना पड़ा। आगे गुड़ईयर-सेक्टर-आठ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।

जिससे वाहन चालकों को दोहरी मार झेलनी पड़ी। यहां से वाहनों को सेक्टर-सात/10 और सेक्टर-सात के अंदर से जाना पड़ा। बाहर से आने वाले वाहन काफी देर तक इधर-उधर घूमते रहे। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बताया कि ट्रक ज्यादा वजनी थी इसलिए ट्रैफिक पुलिस की क्रेन ट्रक को हटा नहीं सकी थी। प्राइवेट क्रेन के आने में देरी की वजह से ट्रक को हटाने में अधिक समय लग गया था।

सबसे ज्यादा दिक्कत बाटा-हार्डवेयर सड़क पर हुई। यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिस कारण ट्रैफिक की रफ्तार थमी हुई थी। हार्डवेयर-बीके, हार्डवेयर-प्याली चौक, हार्डवेयर बाटा चौक, हार्डवेयर -सेक्टर-22/23 की ओर  ट्रैफिक जाम के हालात को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक पूरणचंद पंवार, एसीपी ट्रैफिक देवेंद्र यादव और ट्रैफिक थाना एसएचओ हेमंत कुमार पहुंच गए। डीसीपी ट्रैफिक हार्डवेयर चौक पर खड़े हो गए तो एसीपी ट्रैफिक प्याली चौक पर। वहीं थाना एसएचओ बाटा पुल पर। करीब साढ़े बारह बजे जाकर यहां ट्रैफिक की स्थिति नियंत्रण में आई। 

वाहन खराब होने और सड़क निर्माण के कारण ट्रैफिक रेंगता रहा। काफी मशक्कत के बाद व्यवस्था ठीक हो सकी थी। इसे जाम नहीं कहेंगे, सिर्फ ट्रैफिक धीरे-धीरे चल रहा था। 
हेमंत कुमार, एसएचओ, ट्रैफिक थाना 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें