फोटो गैलरी

Hindi Newsजाट आंदोलन को लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू, यहां जाने से बचें

जाट आंदोलन को लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू, यहां जाने से बचें

दिल्ली पुलिस ने सोमवार से शुरू होने जा रहे जाट आंदोलन को लेकर राजधानी में धारा 144 लागू कर दी है। विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने शनिवार को यह जानकारी दी।  धारा 144 लागू होने से किसी को भी...

जाट आंदोलन को लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू, यहां जाने से बचें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Mar 2017 09:27 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पुलिस ने सोमवार से शुरू होने जा रहे जाट आंदोलन को लेकर राजधानी में धारा 144 लागू कर दी है। विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

धारा 144 लागू होने से किसी को भी दिल्ली की सीमा के अंदर धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही दिल्ली में ट्रैक्टर-ट्रॉली को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पाठक ने बताया कि दिल्ली में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। रेलवे-मेट्रो स्टेशन पर विशेष जांच की जाएगी। आंदोलनकारियों को स्टेशन से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। साथ ही 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों को थोड़ा पहले निकलने की सलाह दी गई है।

यहां आज सुबह 11 बजे से बंद होंगे

- रिंग रोड से सैन मार्टिन मार्ग और अम्रिता शेहगिल से लोधी रोड
- आर्च बिशप मैकैरियश से लोधी रोड और मंदिर मार्ग, आर के आश्रम व हॉस्पिटल रोड को छोड़कर पंचकुइया रोड की तरफ जाने वाले सभी मार्ग

19 की रात 8 बजे से बंद होंगे

- कमल अतातुर्क पर रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन से पंचशील मार्ग व निति मार्ग 
- अरविंदो चौक से आर/ए जीकेपी, कौटिल्य मार्ग पर सम्राट आर/ए से निति मार्ग व कौटिल्य टी प्लाइंट बिहार भवन के पास 
- तीन मूर्ति से गोल मार्केट, जाकिर हुसैन रोड पर निजामुद्दीन की तरफ से इंडिया गेट आने वाला रास्ता

आम लोगों के लिए ये रास्ते खुले रहेंगे

नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर 
- रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आईपी फ्लाईओवर-रिंग रोड
- लाला लाजपत राय मार्ग-रिंग रोड 
- साउथ दिल्ली से मध्य दिल्ली जाने के लिए रिंग रोड का प्रयोग करें 

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर 
- रिंग रोड-बौलवार्ड रोड-बर्फखाना चौक-रानी झांसी रोड-डीबीजी रोड
- गीता कॉलोनी फ्लाईओवर-राजघाट क्रॉसिंग-दिल्ली गेट-जेएनएन मार्ग- डीबीजी रोड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें