फोटो गैलरी

Hindi Newsनोएडा में पार्किंग व्यवस्था दिल्ली की जैसी होगी

नोएडा में पार्किंग व्यवस्था दिल्ली की जैसी होगी

नोएडा में दिल्ली की तर्ज पर पार्किंग की नई व्यवस्था की जाएगी। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं नोएडा अध्यक्ष रमा रमण ने सोमवार को प्राधिकरण के सभी विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा...

नोएडा में पार्किंग व्यवस्था दिल्ली की जैसी होगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 16 Jan 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा में दिल्ली की तर्ज पर पार्किंग की नई व्यवस्था की जाएगी। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं नोएडा अध्यक्ष रमा रमण ने सोमवार को प्राधिकरण के सभी विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान वर्तमान पार्किंग व्यवस्था को समाप्त करने का आदेश दिया। इस हफ्ते पार्किंग ठेकेदारों को नोटिस भेजने की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी।

प्राधिकरण पार्किंग की समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने के लिए दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) को पूरे शहर की पार्किंग देने जा रहा है। प्राधिकरण पार्किंग का मोबाइल एप भी लॉन्च करेगा। इस एप से लोगों को प्राधिकरण की वैध पार्किंग की जानकारी, वाहनों की पार्किंग दरें और शिकायत की सुविधा मिलेगी। प्राधिकरण के सीईओ दीपक अग्रवाल, एनएमआरसी के एमडी संतोष यादव, एसीओ पीके अग्रवाल, डीसीओ सौम्य श्रीवास्तव की मौजूदगी में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।  

साफ-सुथरे और व्यवस्थित नोएडा के लिए प्राधिकरण हर मुमकिन काम कर रहा है। शिकायतों पर की जा रही कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा खुद कर रहा हूं। 
... रमा रमण अध्यक्ष नोएडा एवं प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग

इसलिए खत्म की गई वर्तमान व्यवस्था
-वैध पार्किंग की आड़ में अवैध पार्किंग
-अवैध पार्किंग से यातायात प्रभावित 
-पार्किंग के एक लाइसेंस से कई जगहों पर वसूली 
-अवैध वसूली, अव्यवस्था, मारपीट की शिकायतों से शहर की छवि खराब 
-अलग-अलग ठेकेदार के पास पार्किंग से मनमानी की शिकायतें 

नई व्यवस्था
-डिम्ट्स को पार्किंग के लिए प्राधिकरण स्थान मुहैया कराएगा
-पूरे शहर की पार्किंग के लिए डिम्ट्स एजेंसियों के साथ समझौता करेगा
-प्राधिकरण डिम्ट्स को देखरेख के लिए समझौते के अनुसार शुल्क अदा करेगा 
-पार्किंग व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए यह कारगर
-दिल्ली में एनडीएमआरसी ने डिम्ट्स के जरिए पार्किंग की व्यवस्था की है

इस नंबर पर करें पार्किंग संबंधी शिकायत - 0120-2422436
प्राधिकरण के मोबाइल एप पर भी शिकायत का विकल्प है

- 44 वैध पार्किंग हैं नोएडा में प्राधिकरण की
-20 रुपये कार और 10 रुपये दोपहिया का पार्किंग शुल्क 
-8 बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण करा रहा प्राधिकरण
- 5.40 लाख वाहन पंजीकृत हैं नोएडा में 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें