फोटो गैलरी

Hindi Newsनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कचरे से बनेगी बिजली

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कचरे से बनेगी बिजली

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे कचरे से बिजली बनाने का संयंत्र लगा रहा है। इस संयंत्र से रोज लगभग दो हजार यूनिट बिजली पैदा होगी। यह संयंत्र जून 2016 से काम करना शुरू कर देगा। नई दिल्ली रेलवे...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कचरे से बनेगी बिजली
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 02 Feb 2016 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे कचरे से बिजली बनाने का संयंत्र लगा रहा है। इस संयंत्र से रोज लगभग दो हजार यूनिट बिजली पैदा होगी। यह संयंत्र जून 2016 से काम करना शुरू कर देगा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोज लगभग 15 टन कचरे का उत्पादन होता है। इस कचरे से बिजली बनाने का काम किया जाएगा। इस प्लांट के लिए रेलवे लगभग 15000 वर्ग मीटर भूमि शुल्क के साथ ठेकेदार को उपलब्ध कराएगा।

जबकि उससे बिजली घरों में प्रयोग की जाने वाली बिजली की दर से खरीदी जाएगी। बिजली के उत्पादन केबाद बचे हुए अवशेष को खाद के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। इस खाद का प्रयोग रेलवे के विभिन्न जगह बने उद्यानों में किया जाएगा।

दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अरुण अरोड़ा ने बताया कि इस प्लांट को रेलवे की ओर से बनाया जाएगा। जबकि इसके संचालन का काम ठेके पर अगले पांच वर्ष के लिए किसी ठेकेदार को दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें