फोटो गैलरी

Hindi Newsकलाम मेमोरियल को केजरीवाल मंत्रिमंडल की मंजूरी

कलाम मेमोरियल को केजरीवाल मंत्रिमंडल की मंजूरी

दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की याद में प्रस्तावित मेमोरियल को बनाने की केजरीवाल मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल...

कलाम मेमोरियल को केजरीवाल मंत्रिमंडल की मंजूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 May 2016 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की याद में प्रस्तावित मेमोरियल को बनाने की केजरीवाल मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आईएनए स्थित दिल्ली हाट में डा. कलाम मेमोरियल बनाने के फैसले को मंजूरी दी गई।

पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा हाल ही में डा. कलाम के रामेश्वरम स्थित पैतृक गांव से उनक ा जरूरी सामान, पुस्तकें , सितार आदि लेकर आए थे। यह सामान दिल्ली हाट में बनने वाले डा. कलाम मेमोरियल संग्रहालय में रखा जाएगा।

मंत्रिमंडल ने दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) को संग्रहालय बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें कला एवं संस्कृति विभाग नोडल एजेंसी के तौर पर यह काम मुकम्मल कराएगा।

डा. कलाम के भाई के अनुरोध पर इसका नाम ''कलाम राष्ट्रीय ज्ञान एवं खोज केन्द्र'' रखा जाएगा। इस संग्रहालय में डा. कलाम के जीवन दर्शन को बिल्कुल अनूठे अंदाज में दर्शाया जाएगा जिससे नई पीढ़ी उनके जीवन ये प्रेरणा ले सकें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें