फोटो गैलरी

Hindi Newsहंगामें के कारण टली जेएनयू एसी की बैठक

हंगामें के कारण टली जेएनयू एसी की बैठक

जेएनयू में मंगलवार को आयोजित शैक्षणिक परिषद् (एसी) की बैठक हंगामे की वजह से स्थगित कर दी गई। इस दौरान कुछ शिक्षकों और छात्रों ने कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार से धक्का मुक्की भी की। जेएनयू छात्रसंघ...

हंगामें के कारण टली जेएनयू एसी की बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 10 May 2016 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जेएनयू में मंगलवार को आयोजित शैक्षणिक परिषद् (एसी) की बैठक हंगामे की वजह से स्थगित कर दी गई। इस दौरान कुछ शिक्षकों और छात्रों ने कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार से धक्का मुक्की भी की।

जेएनयू छात्रसंघ के बैनर तले छात्रों उच्च स्तरीय कमेटी, ओबीसी कोटा खत्म करने और प्रोस्पेक्टस में बदलाव करने के विरोध में बैठक स्थल के

बाहर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। इस दौरान विरोध स्वरूप छात्रों ने कुलपति का स्वागत फूलों से किया। जबकि सजा के निर्णय के विरोध में 13
दिन से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र वीसी से मिलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान एसी की बैठक शुरू हो गई। बैठक में कुछ शिक्षकों ने बैठक के एजेंडे से अलग उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट पर बहस करने की मांग की। बार-बार इस विषय पर एजेंडे से बाहर उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट पर बहस की मांग पर वीसी ने उन्हे इसके लिए समय दे दिया।

इसके बाद शिक्षकों के एक समूह ने एसी बैठक के अध्यक्ष को 9 फरवरी कार्यक्रम के लिए सुनाई गई सजा के आदेश को रद्द करने पर निर्णय लेने के लिए मांग की। इस दौरान बैठक में शोर-शराबा शुरू हो गया और कुलपति बैठक छोड़कर वहां से चले गए। इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें