फोटो गैलरी

Hindi Newsवैट नहीं घटाने पर आंदोलन होगा: बिजेन्द्र गुप्ता

वैट नहीं घटाने पर आंदोलन होगा: बिजेन्द्र गुप्ता

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बिजेन्द्र गुप्ता ने बजट घोषणा के मुताबिक वैट नहीं घटाने  पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने बजट में जिन चीजों पर वैट घटाने की घोषणा की...

वैट नहीं घटाने  पर आंदोलन होगा: बिजेन्द्र गुप्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 08 May 2016 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बिजेन्द्र गुप्ता ने बजट घोषणा के मुताबिक वैट नहीं घटाने  पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने बजट में जिन चीजों पर वैट घटाने की घोषणा की थी, अभी भी उन पर पहले की तरह वैट वसूला जा रहा है।

गुप्ता ने कहा कि विधानसभा में की गई अपनी घोषणा को ही सरकार लागू नहीं कर रही है। सरकार ने ई-रिक्शा, हाईब्रिड परिवहन, सभी प्रकार की मिठाइयों, नमकी, रेडीमेड कपड़े, संगमरमर पत्थर पर वैट 12.5 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी करने की घोषणा की थी। लेकिन, इसे लागू नहीं किया गया।

गुप्ता ने कहा कि इसके खिलाफ भाजपा पूरी दिल्ली में आंदोलन छेड़ेगी। वहीं, दिन में बिजेन्द्र गुप्ता जंतर मंतर पर चल रहे टैक्सी आपरेटर्स के आंदोलन में भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार टैक्सी आपरेटर्स की आजीविका के साथ खिलवाड़ बंद करे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें