फोटो गैलरी

Hindi Newsगुरुग्राम में वेडिंग जोन बनाने की निगमायुक्त ने तय की डेड लाइन

गुरुग्राम में वेडिंग जोन बनाने की निगमायुक्त ने तय की डेड लाइन

टाऊन वेडिंग कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को नगर निगम कार्यालय में हुई। जिसमें पायलेट आधार पर वेडिंग मार्केट क्रियान्वयन करने वाली एजेंसियों को 28 फरवरी तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस...

गुरुग्राम में वेडिंग जोन बनाने की निगमायुक्त ने तय की डेड लाइन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 25 Jan 2017 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

टाऊन वेडिंग कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को नगर निगम कार्यालय में हुई। जिसमें पायलेट आधार पर वेडिंग मार्केट क्रियान्वयन करने वाली एजेंसियों को 28 फरवरी तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में विधायक उमेश अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर, जिला उपायुक्त हरदीप सिंह, हुडा प्रशासक यशपाल यादव,अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में स्ट्रीट वेडिंग जोन स्थापित करने के लिए चार एजेंसियों को कार्य अलॉट किया गया है। इनमें नासवी फूड वेंडर्स को सेक्टर-15 पार्ट-2 एवं सेक्टर-57, लियो मीडिया कॉम को सेक्टर-14 एवं सेक्टर-46, एगमैक को सैक्टर-10ए एवं सैक्टर-56 तथा स्पिक एंड स्पैम को सेक्टर-4/7, 31/32 एवं सैक्टर-39 का क्षेत्र दिया गया था। इन एजेंसियों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर वैंडिंग जोन भी स्थापित किए गए हैं। 

कुछ स्थानों पर वैंडिंग जोन स्थापित करने में परेशानियां आ रही हैं, जिनका समाधान किया जाना आवश्यक है। इनमें आरडब्ल्यूए एवं शॉपकीपर एसोसिएशन द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दे, ग्रीन बेल्ट एरिया आदि शामिल हैं। निगमायुक्त ने कहा कि कोई भी कार्ट मुख्य सड़क पर ना लगाई जाए, क्योंकि इससे यातायात संचालन में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ग्रीन बैल्ट एरिया को भी बचाया जाए। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी तक वे अपना कार्य पूरा करें तथा जो एजेंसी बेहतर तरीके से कार्य करेगी, उसे अगले चरण में उसकी पसंद का एरिया प्रदान किया जाएगा। मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए से संबंधित मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत के आधार पर किया जाए।

उन्होंने नो-वेंडिंग जोन चिन्हित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए और नगर निगम, हुडा, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग, पुलिस विभाग की एक कमेटी बनाने को कहा, जो नो-वैंडिंग जोन चिन्हित करेगी।  उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी वेंडर अपनी रेहड़ी को दूसरे को नहीं दे सकता और अगर कोई ऐसी शिकायत आती है, तो उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा। बैठक में नगर निगम के  अतिरिक्त निगमायुक्त अमित खत्री, डीसीपी बलबीर सिंह एवं राजीव यादव, संयुक्त निगमायुक्त विवेक कालिया, रोहित यादव, अनु श्योकंद एवं वाई एस गुप्ता, सीएमओ डा. पुष्पा बिश्रोई, नगर निगम के एसटीपी सुधीर चौहान, डीटीपी संजीव मान, सिटी प्रोजैक्ट ऑफिसर महेन्द्र सिंह, पूर्व निगम पार्षद सुभाष सिंगला सहित द्रोण रेहड़ी-पटरी एसोसिएशन एवं वेडिंग मार्केट क्रियान्वयन करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें