फोटो गैलरी

Hindi Newsजन्माष्टमी: मंदिर तक पहुंचाने के लिए डीटीसी विशेष बस सेवा

जन्माष्टमी: मंदिर तक पहुंचाने के लिए डीटीसी विशेष बस सेवा

जन्माष्टमी के त्यौहार पर भक्तों को मंदिर तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को डीटीसी विशेष बस सेवा चलाएगी। ये बस सेवा यात्रियों को लक्ष्मी नारायण मंदिर व छत्तरपुर मंदिर के लिए उपलब्ध होगी। विशेष पूजा...

जन्माष्टमी: मंदिर तक पहुंचाने के लिए डीटीसी विशेष बस सेवा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 24 Aug 2016 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जन्माष्टमी के त्यौहार पर भक्तों को मंदिर तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को डीटीसी विशेष बस सेवा चलाएगी। ये बस सेवा यात्रियों को लक्ष्मी नारायण मंदिर व छत्तरपुर मंदिर के लिए उपलब्ध होगी।

विशेष पूजा आयोजन की वजह से यहां हर साल बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। छत्तरपुर मंदिर से देर रात्री की पाली के लिए 6 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, जो सफदरजंग तक अपनी सेवाएं देंगी। इसके अतिरिक्त मंदिरों की तैयारियों की वजह से कुछ रूट पर डीटीसी ने बदलाव भी किया है।

रूट नंबर 490,521,522,803,854,871,966, 963 जैसे रूट लिंक रोड से गोल मार्किट की जगह पंचकुईया रोड व रामा कृष्ण आश्रम से होकर चलेंगी। इसी प्रकार रूट संख्या 160, 310, 384, 610, 962 की सेवाएं गोल मार्किट से भाई वीर सिंह मार्ग और इसके बाद अपने निर्धारित रूट से चलेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें