फोटो गैलरी

Hindi Newsदि्ल्ली में बारिश की वजह से 65 जगहों पर ट्रैफिक जाम

दि्ल्ली में बारिश की वजह से 65 जगहों पर ट्रैफिक जाम

सोमवार को दोपहर बाद आई तेज बरसात ने 65 जगहों पर ट्रैफिक थाम दिया। करीब तीन घंटे तक दिल्ली बेहाल रही। कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल होने से कई चौराहों पर वाहनों...

दि्ल्ली में बारिश की वजह से  65 जगहों पर ट्रैफिक जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 29 Aug 2016 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को दोपहर बाद आई तेज बरसात ने 65 जगहों पर ट्रैफिक थाम दिया। करीब तीन घंटे तक दिल्ली बेहाल रही। कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल होने से कई चौराहों पर वाहनों का जमावड़ा रहा। मुख्य मार्गों पर दो-तीन घंटे तक भी ट्रैफिक सामान्य नहीं हो सका था।

तेज बरसात ने वाहन चालकों को बीच राह में खड़ा होने पर मजबूर कर दिया। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। डिलीवरी वैन, कार व आटो के अलावा डीटीसी की लो-फ्लोर बसें भी बरसाती पानी में फंसी रही। दर्जनों वाहन बंद होने के कारण स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। इंडिया गेट के सी-हेक्सागन और आसपास के सभी मार्गों पर जाम लगा रहा।

 

कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से ट्रैफिक सिग्नल भी बंद हो गए। इसके चलते वाहन चालकों में अफरा तफरी का माहौल रहा। एक-दूसरे से आगे निकालने के चक्कर में वाहन चालकों ने लेन व्यवस्था को पूरी तरह तोड़ दिया। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की आगे की तरफ बढ़ाया, लेकिन लालबत्ती पर वाहनों की लंबी कतार के कारण उन्हें भी खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी।

कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, तिलक मार्ग, एसपीएम, आईटीओ, मथुरा रोड और सरित विहार सहित दर्जनों ऐसे मार्ग रहे, जहां पर काफी देर तक वाहन टस से मस नहीं हो सके। सड़क किनारे लगे पेड़ों की टहनियां वाहनों के उपर गिर रही थी। तेज बरसात में वाइपर भी काम नहीं कर रहे थे। सुरक्षित जगह की तलाश में वाहन चालकों ने डिवाइडरों और चौराहों के आसपास गाडि़यां खड़ी कर दी। ऐसे में उनके पीछे वाहनों की लंबी कतार लगती चली गई।

इन जगहों पर थमा रहा ट्रैफिक
-हरिनगर से लाजवंती चौक
-तिहाड़
-साकेत कोर्ट से बीआरटी
-मथुरा रोड, भैरो मार्ग
-हरिनगर घंटा घर,  
-प्रीत विहार, जीके-2, सीआर पार्क  
-मधुवन चौक नाला रोड
-विकास मार्ग
-ओबरॉय फ्लाईओवर पर जाकिर हुसैन मार्ग की तरफ वाला केरिज-वे
-रीगल सिनेमा के सामने
-रोड नंबर 33
-क्लब रोड
-राजा पार्क व रानी बाग
-स्टेशन रोड पर किब्री प्लेस तक
-एनएच 24 पर खेल गांव फ्लाईओवर से पहले गाजीपुर से निजामुद्दीन तक
-शंकर रोड, रिज रोड, सावित्री सिनेमा  
-सफदरजंग रोड, धौलाकुआं  
-जिमखाना क्लब, वायुसेनाबाद
-निजामुद्दीन पूर्वी चौराहा, गुरुनानक चौक
-लालकिले के सामने, रामलीला मैदान  
-न्यू रोहतक रोड पर लिबर्टी की तरफ
-करोल बाग, पहाड़गंज, टिगरी  
-पुल मिठाई, पटेल चेस्ट के निकट मौरिस नगर
-मुनिरका, गुड़गांव रोड, एमबी रोड
-कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड व रणजीत सिंह फ्लाईओवर
-सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के निकट
-अंडर किशनगंज रेलवे ब्रिज
-बर्फखाना, सराय काले खां
-तीस हजारी के सामने
-मोरी गेट
-वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया रिंग रोड
-आजादपुर रिंग रोड
-निकट वजीरपुर अथॉरिटी
-अंडर मायापुरी फ्लाईओवर
-अरविंदो चौक से आईएनए
-निगम बोध घाट, केला घाट, जीपीओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें