फोटो गैलरी

Hindi NewsCBSE EXAMS : दो सप्ताह से कम है समय तो ऐसे करें तैयारी

CBSE EXAMS : दो सप्ताह से कम है समय तो ऐसे करें तैयारी

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं का समय जैसे-जैसे ही नजदीक आता जा रहा है छात्रों के मन में उतनी ही उथल -पुथल बढ़ती जा रही है। इस मौके पर कुछ छात्र उत्साहित होंगे तो...

CBSE EXAMS : दो सप्ताह से कम है समय तो ऐसे करें तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Mar 2017 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं का समय जैसे-जैसे ही नजदीक आता जा रहा है छात्रों के मन में उतनी ही उथल -पुथल बढ़ती जा रही है। इस मौके पर कुछ छात्र उत्साहित होंगे तो कुछ के मन में परीक्षा को लेकर चिंता होगी।

परीक्षा शुरू होने में जब कुछ ही दिन बचे हैं तो ऐसे में हर छात्र की कोशिश होगी कि आखिरी दिन तक वह सभी टॉपिक्स पढ़ ले।

लेकिन आप सभी टॉपिक्स तभी कवर कर पाएंगे जब इसके लिए आपको कोई ट्रिक पता है। हम यहां कुछ ऐसे ट्रिक्स और टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कम से कम समय सभी जरूरी टॉपिक्स को कवर कर पाएंगे।

-प्रत्येक विषय की चैप्टरवाइज टॉपिक्स की लिस्ट बनाएं।
-जिन टॉपिक्स को आप पढ़ चुके हैं उन पर एक टिक लगाएं।
-जो टॉपिक्स आपको आते हों उन पर दो टिक लगाएं।
-जिन टॉपिक्स पर आप मास्टर हों और उन्हें दोहराने की जरूरत न हो उन पर तीन टिक लगाएं।

(यह भी पढ़ें- CBSE EXAMS में अच्छे अंक पाने के लिए अपनाएं ये 3 मंत्र)

इसके बाद..

-जिन टॉपिक्स में एक भी टिक नहीं लगा पहले उन्हें पढें।
-फिर एक टिक और दो टिक वाले टॉपिक्स को दुहराएं।
-परीक्षा दौरान गैप वाले दिनों में जिस विषय की परीक्षा होने वाली है उसके जरूरी टॉपिक्स पर फोकस करें।
-परीक्षा का गैप दो दिन या इससे ज्यादा है तो पहले दिन और अगली वाली परीक्षा के विषय को पढ़ें।
-परीक्षा के दौरान मिलने वाले गैप में से कम से कम दो दिन आने वाली परीक्षा के विषय को दें और उसके सभी टॉपिक्स को रिवाइज करें।

(यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड परीक्षा को 'हौव्वा' नहीं 'हल्का' बनाओ : एक्सपर्ट्स)

कम से कम समय में सभी टॉपिक्स को कवर करने के लिए यह एक बेहतरीन ट्रिक साबित हो सकती है।

नोट- परीक्षा से ठीक पहले विषय को रिवाइज करने के लिए नोटबुक या गाइड की बजाए टॉपिक्स लिस्ट का इस्तेमाल करें। जिन टॉपिक्स पर कुछ कसर हो उसे नोटबुक या किताब से पढ़ें। इस टॉपिक लिस्ट को आप अपनी जेब में भी रख सकते हैं और कभी भी समय मिलने पर अपने टॉपिक्स रिवाइज कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें