फोटो गैलरी

Hindi Newsडीएसएसबी घोटाले की जांच एसीबी से कराई जाएगी: भाजपा

डीएसएसबी घोटाले की जांच एसीबी से कराई जाएगी: भाजपा

दिल्ली में व्यापम जैसा घोटाला हुआ है। डीएसएसबी के माध्यम से यह घोटाला किया गया है। इस मामले में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि...

डीएसएसबी घोटाले की जांच एसीबी से कराई जाएगी:  भाजपा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 12 Feb 2016 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में व्यापम जैसा घोटाला हुआ है। डीएसएसबी के माध्यम से यह घोटाला किया गया है। इस मामले में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि उप राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि बोर्ड में चयन प्रक्रिया की इस धांधली की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से कराई जाएगी। मामले के पीड़ित लोगों के साथ वे उपराज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे थे और प्रतिनिधि मंडल में विधायक ओ.पी. शर्मा व जगदीश प्रधान भी शामिल हुए।

भाजपा ने कहा, मध्य प्रदेश की स्तर ही दिल्ली में यह भर्ती घोटाला हुआ है। इसलिए इसकी जांच कराई जानी चाहिए और दोषी लोगों को सजा दी जानी चाहिए। इन गड़बड़ियों के तमाम सबूत उपराज्यपाल को सौंपे गए हैं। इसके आधार पर ही इसकी जांच एसीबी को सौंपी गई है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें