फोटो गैलरी

Hindi Newsमुजफ्फरनगर के शुक्रताल में हजारों मछलियां मरीं, संत समाज बैठा धरने पर

मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में हजारों मछलियां मरीं, संत समाज बैठा धरने पर

मुजफ्फरनगर के पौराणिक स्थल शुक्रताल स्थित गंगा की धारा में उत्तराखंड की एक फैक्ट्री से आए जहरीले पानी से हजारों मछलियां मर गई। केमिकलयुक्त पानी के कारण स्नान में भी बाधा पहुंची। इसके विरोध में...

मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में हजारों मछलियां मरीं, संत समाज बैठा धरने पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 05 Jul 2015 01:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरनगर के पौराणिक स्थल शुक्रताल स्थित गंगा की धारा में उत्तराखंड की एक फैक्ट्री से आए जहरीले पानी से हजारों मछलियां मर गई।

केमिकलयुक्त पानी के कारण स्नान में भी बाधा पहुंची। इसके विरोध में शुक्रताल में संत समाज से जुड़े साधु संत धरने पर बैठ गए हैं। शुक्रताल का बाजार बंद हो गया।

जिस फैक्ट्री से केमिकलयुक्त पानी आया वह उत्तराखंड के लक्सर में स्थित है। यह फैक्ट्री हर साल अपने केमिकलयुक्त कचरे को साफ करती है और यह उसके नाले से सोलानी नदी में आकर गिरता है।

सोलानी नदी से यह केमिकल शुक्रताल पहुंचता है। पहले भी ऐसा हो चुका है। तीन वर्ष पूर्व पुलिस ने इस फैक्ट्री के खिलाफ अभियोग दर्ज किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें