फोटो गैलरी

Hindi News160KM की स्पीड से दौड़ेगी बिना इंजन वाली 'ट्रेनसेट', ये होंगी खूबियां

160KM की स्पीड से दौड़ेगी बिना इंजन वाली 'ट्रेनसेट', ये होंगी खूबियां

भारतीय रेल ने खुद की 'ट्रेनसेट' बनाने का फैसला किया है। मेट्रो से मिलती-जुलती इस ट्रेन में इंजन की जरूरत नहीं होगी। यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी। इसे दिल्ली-लखनऊ या...

160KM की स्पीड से दौड़ेगी बिना इंजन वाली 'ट्रेनसेट', ये होंगी खूबियां
एजेंसीMon, 27 Feb 2017 06:55 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रेल ने खुद की 'ट्रेनसेट' बनाने का फैसला किया है। मेट्रो से मिलती-जुलती इस ट्रेन में इंजन की जरूरत नहीं होगी। यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी। इसे दिल्ली-लखनऊ या दिल्ली-चंडीगढ़ रेलमार्ग पर चलाया जा सकता है। 

मार्च तक होगा तैयार 

वैश्विक निविदा में सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाने के बाद रेल विभाग ने खुद ट्रेनसेट के विनिर्माण का फैसला किया है। अगले साल मार्च तक इसके तैयार हो जाने की उम्मीद है। ट्रेनसेट में कई डिब्बे होंगे जो खुद में लगी संचालक प्रणाली के जरिए आगे बढ़ेंगे। 

इस परियोजना से जुड़े रेल मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमारा मकसद शहरों के बीच यात्र के समय को कम करना है। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमने ट्रेन-2018 परियोजना की शुरुआत की है। इसके तहत शुरुआती तौर पर चेन्नई के निकट इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में दो ट्रेनसेट का विनिर्माण हो रहा है।'

आरामदायक सफर

- 16 करोड़ रुपये की परियोजना
- 200 डिब्बों वाली होगी अत्याधुनिक ट्रेनसेट
- 02 ट्रेनसेट का विनिर्माण होगा


अन्य खूबियां

- पूरी वातानुकूलित चेयर कार
- सूचना एवं मनोरंजन के साधन
- स्वचालित दरवाजे
- सुविधानजक अत्याधुनिक डिब्बे
- डिब्बे गलियारों से परस्पर जुड़े
- आरामदेह मॉड्यूलर टॉयलेट्स
- आयातित से आधे दाम पर विनिर्माण

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें