फोटो गैलरी

Hindi Newsvisually challenged children perform garba in rajkot watch video

VIDEO: यहां दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग गरबा से मोह लिया सबका दिल

गुजरात में नवरात्रि की खास धूम और उत्साह देखने को मिलता है। डांडिया और गरबा, मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के नौ दिन अलग-अलग डांस फॉर्म किए जाते हैं। लोग उमंग उत्साह के साथ अपने दोस्तों...

VIDEO: यहां दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग गरबा से मोह लिया सबका दिल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 31 Oct 2016 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात में नवरात्रि की खास धूम और उत्साह देखने को मिलता है। डांडिया और गरबा, मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के नौ दिन अलग-अलग डांस फॉर्म किए जाते हैं। लोग उमंग उत्साह के साथ अपने दोस्तों और परिजनों के साथ गरबा और डांस करते हैं। लेकिन गुजरात के राजकोट में गरबा का ये दृश्य आपको भी भावुक कर देगा।

जी हां, हमारे सामने एक वीडियो आया है। ये वीडियो आपको भी ये सोचने पर मजबूर कर देगा कि खुशियों के लिए केवल पैसे या समृद्धि की जरूरत नहीं है। राजकोट में अपने शरीर से अक्षम बच्चों ने मां को प्रसन्न करने के लिए ऐसा गरबा डांस किया जिसे देख सब भावुक हो गए।

नवरात्रि से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मां के लिए श्रद्धा सबके दिल में एक ही जैसी होती है। बस जिसके हाथ में जितना होता है वो उसी तरह से मां की आराधना करता है। इन बच्चों में किसी की आंखें, किसी के हाथ-पैर, ये दरअसल दिव्यांग बच्चे हैं। इन बच्चों ने हाथ में दीप लेकर गरबा किया। 

देखें वीडियो- 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें