फोटो गैलरी

Hindi Newsकश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं बहाल

कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं बहाल

कश्मीर घाटी में पांच दिनों तक निलंबित रहने के बाद ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं शनिवार रात से बहाल हो गईं। कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका के मद्देनजर 12 सितंबर को ईद-उल-जुहा के मौके पर ये...

कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाएं बहाल
एजेंसीSat, 17 Sep 2016 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कश्मीर घाटी में पांच दिनों तक निलंबित रहने के बाद ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं शनिवार रात से बहाल हो गईं। कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका के मद्देनजर 12 सितंबर को ईद-उल-जुहा के मौके पर ये सेवाएं बंद कर दी गईं थीं।

घाटी में उसी दिन बीएसएनएल के पोस्टपेड कनेक्शनों को छोड़कर मोबाइल टेलीफोन सेवाएं भी शाम चार बजे बंद हो गई थीं। ऐसी सेवाओं की बहाली पर अबतक कुछ नहीं कहा गया है। हिंसा प्रभावित घाटी में दस जुलाई से मोबाइल इंटरनेट निलंबित है। आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में अशांति फैल गई थी। हिंसा में दो पुलिसकर्मी समेत 81 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें