फोटो गैलरी

Hindi News7 TIPS: दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा, बाल रहेंगे मजबूत

7 TIPS: दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा, बाल रहेंगे मजबूत

फैशन के मामले में आजकल युवतियां और महिलाएं अपने बालों के साथ नए प्रयोग कर रही हैं, बालों को रंगने, ब्लीच करने और स्टाइल करने से बाल रुखे और दोमुंहे हो सकते हैं, इसलिए ऐसी समस्याओं से बचने के लिए

एजेंसीSat, 18 Feb 2017 01:38 PM

फैशन के मामले में आजकल युवतियां और महिलाएं अपने बालों के साथ नए प्रयोग कर रही हैं, बालों को रंगने, ब्लीच करने और स्टाइल करने से बाल रुखे और दोमुंहे हो सकते हैं, इसलिए ऐसी समस्याओं से बचने के लिए शहद, एग मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। 

बालों को खूबसूरत बनाए रखने के संबंध में 'एडवांस्ड हेयर स्टूडियो' के विशेषज्ञों (बाल) ने ये पांच टिप्स दिए हैं। 

1- अंडा फैटी (काबोर्क्जिलिक) एसिड का प्रमुख स्रोत होता है और यह प्रोटीन से भरपूर भी होता है। बालों पर अंडा युक्त पैक या मास्क लगाने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और वे मजबूत होते हैं। 

2- अंडा कंडीशनर का भी काम करता है और बालों के रुखेपन को दूर करके दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है। 

3- अगर दो मुंहे बालों से आसानी से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो फिर बालों के अंतिम सिरों पर शहद और दही का मिश्रण लगाएं। 

क्या आपको पता है प्याज से होने वाले इन 15 जबरदस्त फायदों के बारे में?

भूलकर भी न पहने ऐसा मोती, भाग्य का होगा नाश, बनेंगे दरिद्र

7 TIPS: दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा, बाल रहेंगे मजबूत1 / 2

7 TIPS: दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा, बाल रहेंगे मजबूत

4- बालों को धुलते समय कंडीशनर लगाने के बाद चौड़े दांतों वाले कंघी से बाल सुलझाएं, इससे बाल सूखने के बाद कंघी करने पर कम टूटेंगे। 

5- बालों को रंगने से, हाईलाइट करने के लिए ब्लीच या स्पार्कल लगाने से और बालों को स्ट्रेट या घुंघराले स्टाइल देने से बाल कमजोर और दो मुंहे हो जाते हैं। ऐसे में बालों पर सीमित मात्रा में ही स्टाइल करें और स्टाइल करने के कम से कम 48 घंटों तक बाल धुलने से बचें क्योंकि इस अवधि में बाल टूटने और दो मुंहे होने की ज्यादा संभावना होती है। 

6- दो मुंहे बालों से बचने का सबसे अच्छा उपाय बालों को नियमित रूप से कटाना है। इसलिए अपने बालों को नियमित रूप से कटाते रहें। 

7- ज्यादा गर्म पानी से भी बालों को नहीं धुलें क्योंकि इससे भी बालों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है।

नोटः इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

7 TIPS: दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा, बाल रहेंगे मजबूत2 / 2

7 TIPS: दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा, बाल रहेंगे मजबूत