फोटो गैलरी

Hindi Newsशिवपाल-अखिलेश के बीच लड़ाई नहीं, सपा में कोई संकट नहीं: मुलायम

शिवपाल-अखिलेश के बीच लड़ाई नहीं, सपा में कोई संकट नहीं: मुलायम

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में पैदा हुए संकट को खत्म करने के लिए शुक्रवार को लखनऊ में बारी-बारी से अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सपा में कोई संकट नहीं है,...

शिवपाल-अखिलेश के बीच लड़ाई नहीं, सपा में कोई संकट नहीं: मुलायम
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 16 Sep 2016 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में पैदा हुए संकट को खत्म करने के लिए शुक्रवार को लखनऊ में बारी-बारी से अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सपा में कोई संकट नहीं है, परिवार में कोई मतभेद नहीं है। 

दोपहर में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपाल, अखिलेश और रामगोपाल के बीच कोई लड़ाई नहीं है। उनके जीवित रहते सपा में कोई फूट नहीं पड़ सकती है। 

उन्होंने कहा कि अखिलेश उनकी बात मानेंगे। पूरा परिवार चुनाव में एक साथ रहेगा। दोबारा सरकार बनानी है। 

मुलायम जब कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे उस दौरान अखिलेश और शिवपाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई। 

मुलायम से मुलाकात से पूर्व शिवपाल सिंह यादव ने आज सुबह कहा कि वह सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ हैं और पार्टी को कमजोर नहीं होने देंगे।

शिवपाल ने इस्तीफा दिये जाने के बाद से लखनऊ में अपने घर के बाहर खड़े अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा, हम नेताजी के साथ हैं। उनका संदेश हमारे लिये आदेश है। हम सभी सपा को मजबूत करेंगे। हम पार्टी को कमजोर नहीं होने देंगे। हम हर हाल में नेताजी के साथ हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें