फोटो गैलरी

Hindi Newsकाम की खबर : आज दो घंटे के लिए बंद रहेगा पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम

काम की खबर : आज दो घंटे के लिए बंद रहेगा पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम

आत देर रात करीब दो घंटे तक के लिए रेल संबंधी जानकारी लेने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने अपग्रेडेशन काम के लिए 9 मार्च को रात 11:50 बजे से 01:50 बजे तक कम्प्यूटरीकृत सेवाएं...

काम की खबर : आज दो घंटे के लिए बंद रहेगा पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 09 Apr 2017 07:27 AM
ऐप पर पढ़ें

आत देर रात करीब दो घंटे तक के लिए रेल संबंधी जानकारी लेने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने अपग्रेडेशन काम के लिए 9 मार्च को रात 11:50 बजे से 01:50 बजे तक कम्प्यूटरीकृत सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है।

इस दौरान ऑनलाइन बुकिंग और कम्प्यूटरीकृत पूछताछ से संबंधित सभी सेवाएं प्रभावित होंगी।.

इस दौरान न तो यात्रा टिकट जारी होंगे और ना ही निरस्त किए जा सकेंगे। आईवीआरएस/टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर-139) के माध्यम से भी किसी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी नहीं मिल पाएगी। साथ ही कंप्यूटर द्वारा चालू आरक्षण बुकिंग का कामकाज भी बंद रहेगा।

कर्ज वसूलीः इस एक्टर ने खरीदा माल्या का किंगफिशर विला, 73.1 करोड़ दी कीमत

इसलिए बेहतर होगा कि आप रविवार को ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो अपनी ट्रेन संबंधित जानकारी रात साढ़े 11 बजे के पहले ही कर लें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपग्रेडेशन वर्क के दौरान 139 पूछताछ सेवा के साथ ही इस दौरान IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी नहीं होगी। इस ऑनलाइन कोई अन्य बुकिंग भी नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें