फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO: तैयार हुई देश की पहली हाईटेक ट्रेन, देखें फ्लाइट जैसी खूबियां

VIDEO: तैयार हुई देश की पहली हाईटेक ट्रेन, देखें फ्लाइट जैसी खूबियां

देश की पहली हाईटेक ट्रेन तेजस एक्सप्रेस बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। तेजस के कोचों की जो पहली तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें हर कोई एक बार देखना चाहेगा। तेजस की सीटों को बेहद ही आधुनिक और लक्जरी स्

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 Jan 2017 08:14 PM

देश की पहली हाईटेक ट्रेन तेजस एक्सप्रेस बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। तेजस के कोचों की जो पहली तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें हर कोई एक बार देखना चाहेगा। तेजस की सीटों को बेहद ही आधुनिक और लक्जरी स्टाइल में तैयार किया गया है। तेजस के कोच के अंदर का नजारा किसी फ्लाइट का अहसास कराता है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट अनुसार, हाईस्पीड ट्रेन तेजस को शुरू करने का ऐलान पिछले साल यानी 2016 के रेल बजट में किया गया था जिसे 2017 से ही शुरू होना है। तब से लोग अभी तक हाईस्पीड ट्रेन का लुत्फ लेने के लिए बेताब हैं। लोगों को तेजस के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

कहा जा रहा है कि इस ट्रेन को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि इसमें बड़े से बड़ा व्यापारी या उद्योगपति यात्रा करने में सुकून का अनुभव करेगा। आगे देखें शानदार तेजस की झलक देतीं कुछ तस्वीरें।

VIDEO: तैयार हुई देश की पहली हाईटेक ट्रेन, देखें फ्लाइट जैसी खूबियां1 / 3

VIDEO: तैयार हुई देश की पहली हाईटेक ट्रेन, देखें फ्लाइट जैसी खूबियां

तेजस एक्सप्रेस के कोचों का निर्माण रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में किया गया है। जल्द ही रेलवे इसके रूट का ऐलान कर सकता है। 

इससे पहले तेजस एक्सप्रेस तब भी चर्चा में आ चुकी है जब पता चला था कि इसके कैटरिंग मीनू को मशहूर शेफ संजीव कपूर डिजाइन करने जा रहे हैं। खबर के अनुसार, कहा जा रहा है कि रेलवे ने शेफ संजीव कपूर के साथ इसका मीनू तैयार करने के लिए करार भी फाइनल कर लिया है।

जानिए तेजस एक्सप्रेस की ये आठ खूबियां-

1- हाईस्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी।

VIDEO: तैयार हुई देश की पहली हाईटेक ट्रेन, देखें फ्लाइट जैसी खूबियां2 / 3

VIDEO: तैयार हुई देश की पहली हाईटेक ट्रेन, देखें फ्लाइट जैसी खूबियां

2- तेजस में दो तरह की सीटें एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार होंगी।
इस ट्रेन में तमाम लक्जरी सुविधाएं जैसे, मनोरंजन, स्थानी भोजन का टेस्ट और वाई फाई सुविधा शामिल हैं।

3- तेजस में सीट के सामने एलईडी स्क्रीन के साथ 22 तरह की नई सुविधाएं मिलेंगी।

4- हर कोच में बायो वैक्यूम टॉयलेट, वाटर लेवल इंडीकैटर, टैप सेंसर और हैंड ड्रायर भी शामिल हैं।

5- इस ट्रेन पर ब्रेनलिपि डिस्प्ले भी होंगे जो दृष्टिबाधित लोगों को आसानी से जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

6- तेजस में चाय, कॉफी की वेडिंग मशीनें, चिप्स पैकेट और मैगजीन भी उपलब्ध होंगी।

7- सुरक्षा के लिए पूरी ट्रेन सीसीटीवी से लैस होगी।  आग से बचाव के लिए लिए इसमें फायर डिटेक्टर सिस्टम भी लगे होंगे।

देखें वीडिया-

VIDEO: तैयार हुई देश की पहली हाईटेक ट्रेन, देखें फ्लाइट जैसी खूबियां3 / 3

VIDEO: तैयार हुई देश की पहली हाईटेक ट्रेन, देखें फ्लाइट जैसी खूबियां