फोटो गैलरी

Hindi Newsमाफिया डॉन दाउद इब्राहिम ने लंदन में रामजेठमलानी को किया था फोन, सरेंडर करने की बात कही थी

माफिया डॉन दाउद इब्राहिम ने लंदन में रामजेठमलानी को किया था फोन, सरेंडर करने की बात कही थी

छोटा शकील के बयान के बाद हंगामा मच गया है, सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उस वक्त दाऊद को भारत वापस क्यों नहीं लाया गया। अब इस मामले पर सामने आए हैं राम जेठमलानी और बताया है कि TOI की रिपोर्ट में एक एरर भी...

माफिया डॉन दाउद इब्राहिम ने लंदन में रामजेठमलानी को किया था फोन, सरेंडर करने की बात कही थी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 04 Jul 2015 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

छोटा शकील के बयान के बाद हंगामा मच गया है, सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उस वक्त दाऊद को भारत वापस क्यों नहीं लाया गया। अब इस मामले पर सामने आए हैं राम जेठमलानी और बताया है कि TOI की रिपोर्ट में एक एरर भी है।

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में लिखा है कि मैंने शकील से बात की जबकि मैंने शकील से नहीं बल्कि दाऊद से बात की थी।

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा कि दाऊद ने कहा था कि वह वापस आने को तैयार है बशर्ते उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर ना किया जाए।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन सीएम शरद पवार ने इस पर इंकार कर दिया था और यूपीए सरकार भी इससे सहमत नहीं थी।

दाऊद इब्राहिम बकरी का बच्चा नहीं है जो पकड़ लोगे: छोटा शकील

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने दाऊद के बारे में बयान देते हुए भारत सरकार पर निशाना साधा है। उसने कहा कि दाऊद कोई मेमना, बकरी का बच्चा नहीं है जो पकड़ लोगे।

उसने कहा,'जब भी कोई नई सरकार आती है तो कहती है कि उसको ले आएंगे, घुस के ले आएंगे, क्या हलवा है? बकरी का बच्चा समझ के रखा है? लाना है तो राजन को लाओ ना?'

अंग्रेजी अखबार TOI से बात करते हुए छोटा शकील ने ये सब बातें कहीं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दाऊद को वापस लाने जैसे ऑपरेशन प्रेस रिलीज जारी करके नहीं किए जाते। अमेरिका ने पाकिस्तान में लादेन के खिलाफ कार्रवाई प्रेस रिलीज जारी करके नहीं की थी।

पहले लौटना चाहते थे भारत

शकील ने कहा कि 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट के बाद देश वापस लौटने की उनकी पेशकश को भारत सरकार ने ठुकरा दिया था।

उसने कहा,'जब हम वापस लौटना चाहते थे तो सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी। भाई ने उस वक्त खुद राम जेठमलानी से बात की थी, लेकिन आडवाणी ने खेल कर दिया।'

राम जेठमलानी ने इस दावे की पुष्टि करते हुए कहा कि 90 के दशक के आखिर में दाऊद ने उनसे लंदन में संपर्क किया था। उसने सरेंडर करने की पेशकश की थी शर्त रखी थी कि पुलिस उसे टॉर्चर नहीं करेगी तभी वह भारत आकर मुकदमे का सामना करेगा।

किसने क्या कहा

बीजेपी नेता एमजे एकबर ने कहा कि अगर ऐसी कोई डील होने वाली थी तो केवल शरद पवार जी ही इसका उत्तर दे सकते हैं।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को इस मामले में जो करने की ज़रूरत है वह किया जाएगा। इस पर अन्य कोई कमेंट नहीं करना चाहता।

बीजेपी नेता सुब्रमन्यम स्वामी ने कहा कि भारत को दाऊद की कोई शर्त नहीं माननी चाहिए। उसे पकड़कर वापस ले आना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें