फोटो गैलरी

Hindi Newsलखवी की रिहाई जीरो टोलरेंस के अनुरूप नहीं:सिंह

लखवी की रिहाई जीरो टोलरेंस के अनुरूप नहीं:सिंह

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी जकीउर रहमान लखवी की रिहाई की कड़ी निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की यह कार्रवाई आतंकवाद के...

लखवी की रिहाई जीरो टोलरेंस के अनुरूप नहीं:सिंह
एजेंसीFri, 10 Apr 2015 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी जकीउर रहमान लखवी की रिहाई की कड़ी निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस'' के अनुरूप नहीं है।

डॉ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं'' की नीति अपनाता है और पाकिस्तान को इस संबंध में विभिन्न स्तर पर अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में उचित कार्रवाई करेगी।

पाकिस्तान ने भारत के कड़े विरोध और अंतर्राष्ट्रीय दबाव को दरकिनार करते हुए लखवी को आदियाला जेल से रिहा कर दिया  है। भारत का आरोप है कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार है। इस हमले में 166 लोग मारे गये थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें