फोटो गैलरी

Hindi Newsमोदी ने किया सीआईएसएफ जवानों को सलाम

मोदी ने किया सीआईएसएफ जवानों को सलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर सीआईएसएफ कर्मियों की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें सलाम किया। मोदी ने...

मोदी ने किया सीआईएसएफ जवानों को सलाम
एजेंसीTue, 10 Mar 2015 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 46वें स्थापना दिवस के मौके पर सीआईएसएफ कर्मियों की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें सलाम किया।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ''सीआईएसएफ के 46वें स्थापना दिवस पर मैं सीआईएसएफ कर्मचारियों को सलाम करता हूं, जिन्होंने वर्षो से बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश की सेवा की है।''

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''कुछ मुख्य इकाइयों और प्रतिष्ठानों को सुरक्षा उपलब्ध करा कर सीआईएसएफ ने हमारे देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान किया है।''

सार्वजनिक क्षेत्रों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीआईएसएफ 1969 में वजूद में आया था। वर्तमान में सीआईएसएफ के पास 1.4 लाख कर्मचारी हैं।

सीआईएसएफ पर परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के साथ-साथ हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा का दायित्व है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें