फोटो गैलरी

Hindi Newsनेवी को मिली स्कॉर्पीन खांदेरी, राडार से बचकर दुश्मन को ऐसे देगी मात

नेवी को मिली स्कॉर्पीन खांदेरी, राडार से बचकर दुश्मन को ऐसे देगी मात

  पानी के अंदर या सतह पर तारपीडो के साथ-साथ पोत-रोधी मिसाइलों से वार करने और रडार से बच निकलने की बेहतरीन क्षमता से लैस स्कॉर्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी खांदेरी का गुरुवार को मझगांव&nbs

एजेंसीThu, 12 Jan 2017 02:22 PM

ये हैं इसकी खासियतें: 

- खांदेरी पनडुब्बियां आधुनिक फीचर्स से लैस है। यह दुश्मन की नजरों से बचकर सटीक निशाना लगा सकती हैं। इसके साथ ही टॉरपीडो और एंटी शिप मिसाइलों से हमले भी कर सकती हैं।

- खांदेरी में रडार से बच निकलने की क्षमता है। रडार से बच निकलने की क्षमता इसे अन्य कई पनडुब्बियों की तुलना में अभेद्य बनाएगी।

- दुश्मन पर सधे हुए वार करके जोरदार हमला करने की योग्यता शामिल है। 

- यह हमला टॉरपीडो से भी किया जा सकता है और टयूब-लॉन्चड पोत विरोधी मिसाइलों से भी। 

देखें वीडियो-

PAK ने पनडुब्बी से मार करने वाली परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया

बाबर-3 के परीक्षण से फूला नहीं समा रहा पाक, अग्नि-5 के आगे फेल
नेवी को मिली स्कॉर्पीन खांदेरी, राडार से बचकर दुश्मन को ऐसे देगी मात4 / 4

नेवी को मिली स्कॉर्पीन खांदेरी, राडार से बचकर दुश्मन को ऐसे देगी मात