फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रद्रोह मामले में एस ए आर गिलानी को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत

राष्ट्रद्रोह मामले में एस ए आर गिलानी को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को राष्ट्रदोह के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एस. ए. आर. गिलानी को जमानत दे दी।   गिलानी को पुलिस ने 10 फरवरी को गिरफ्तार...

राष्ट्रद्रोह मामले में एस ए आर गिलानी को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 19 Mar 2016 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को राष्ट्रदोह के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एस. ए. आर. गिलानी को जमानत दे दी।  

गिलानी को पुलिस ने 10 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर 9 फरवरी को संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर एक कार्यक्रम के आयोजन का आरोप है।

अपनी याचिका में गिलानी ने कहा था कि वह 16 फरवरी के बाद से ही न्यायिक हिरासत में हैं और आगे उन्हें जेल में रखने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होता। उन्होंने कहा कि जांच में उन्होंने पूरा सहयोग दिया है और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

इससे पहले दिल्‍ली पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि देशद्रोह के आरोपों के तहत गिरफ्तार गिलानी ने प्रेस क्लब के एक कार्यक्रम में जो कहा वह काफी पीड़ादायक और कथित तौर पर देश के खिलाफ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें