फोटो गैलरी

Hindi Newsपढ़ें, चीन के J-20 और पाक के F-16 के मुकाबले राफेल की ताकत

पढ़ें, चीन के J-20 और पाक के F-16 के मुकाबले राफेल की ताकत

द साल्ट राफेल 2 इंजन वाला फ्रांस निर्मित मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है। यह इन्फ्रारेड सर्च और ट्रैक सिस्टम से लैस है। लेकिन ऊंचाई वाले दुर्गम इलाकों में कोई भी फाइटर जेट इसके मुकाबले नहीं ठहता।&n

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 10:46 PM

द साल्ट राफेल 2 इंजन वाला फ्रांस निर्मित मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है। यह इन्फ्रारेड सर्च और ट्रैक सिस्टम से लैस है। लेकिन ऊंचाई वाले दुर्गम इलाकों में कोई भी फाइटर जेट इसके मुकाबले नहीं ठहता। 

राफेल विमान 
- हवा से हवा और हवा से जमीन पर मिसाइल से वार करने के साथ परमाणु हमले में सक्षम 
- 2 इंजन वाला विमान, 15 मीटर है ऊंचाई 
- 02 पायलट के लिए क्रू में जगह 
- 2001 से फ्रांस की वायुसेना और जल सेना का हिस्सा है राफेल 
- 50,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। 
- 1912 किलोमीटर प्रतिघंटा अधिकतम रफ्तार (ज्यादा ऊंचाई पर)
- 2500 राउंड फायरिंग क्षमता, 125 राउंड निकाल सकता है एक बार में 
- 9071 किलोग्राम है खाली वजन, 8164 किलो वजन उठाने में सक्षम

पढ़ें, चीन के J-20 और पाक के F-16 के मुकाबले राफेल की ताकत1 / 3

पढ़ें, चीन के J-20 और पाक के F-16 के मुकाबले राफेल की ताकत

एफ-16  (पाकिस्तान के पास )

हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला करने में सक्षम 
- 01 इंजन वाला लड़ाकू विमान 
- 01 पायलट क्रू में होगा  
- 500 राउंड फायरिंग की क्षमता 20 एमएम की मल्टीबैरल कैनन से
- 6 एयर-टू-एयर मिसाइल एक साथ दागने की क्षमता
- 50,000 फीट तक ऊंची उड़ान भर सकता है
- 2400 किलोमीटर प्रति घंटा गति 
- 3200 किलोमीटर रेंज 
 - 76 एफ-16 लड़ाकू विमान हैं पाकिस्तान के पास

पढ़ें, चीन के J-20 और पाक के F-16 के मुकाबले राफेल की ताकत2 / 3

पढ़ें, चीन के J-20 और पाक के F-16 के मुकाबले राफेल की ताकत


जे 20 (चीन ) 
- हवा से हवा में मार करने के साथ हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम
- अत्याधुनिक पांचवी पीढ़ी का लड़ाकू विमान 
- अमेरिकी एफ 22 और एफ 35 के समकक्ष है
- 02 इंजन वाला है विमान 
- 01 पायलट वाला विमान 
- 2100 किलोमीटर प्रति घंटे है रफ्तार 
- 60,000 फीट अधिकतम ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। 
- 20 मीटर है लंबाई, 13 मीटर चौड़ाई। 
- 16 जे20 लड़ाकू विमान तैयार कर चुका है चीन

पढ़ें, चीन के J-20 और पाक के F-16 के मुकाबले राफेल की ताकत3 / 3

पढ़ें, चीन के J-20 और पाक के F-16 के मुकाबले राफेल की ताकत