फोटो गैलरी

Hindi Newsअम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें

तमिलनाडु की 'अम्‍मा', मास लीडर और मुख्‍यमंत्री जयललिता का निधन हो गया। जयललिता ने 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। उन्‍हें कॉर्डिएक अरेस्ट हुआ था। जयललिता हमेशा से अलग व्&zw

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Dec 2016 10:37 AM

तमिलनाडु की 'अम्‍मा', मास लीडर और मुख्‍यमंत्री जयललिता का निधन हो गया। जयललिता ने 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। उन्‍हें कॉर्डिएक अरेस्ट हुआ था। जयललिता हमेशा से अलग व्‍यक्तित्‍व वाली नेता रहीं हैं। उनके जीने का अंदाज बिल्‍कुल अलग था।

जयललिता से पहले उनकी कुर्सी वहां पहुंच जाती 

जयललिता को गठिया की समस्‍या थी, इसलिए उनके लिए सागौन की लकड़ी की बनी खास कुर्सी डिजाइन की गई थी। यह कुर्सी दिल्‍ली स्थित तमिलनाडु भवन में रखी है। दिल्‍ली दौरे के दौरान जयललिता जहां-जहां जाती थी, कुर्सी भी वहां-वहां ले जाई जाती थी। फिर चाहे यह विज्ञान भवन में होने वाली मीटिंग हो, संसद की लाइब्रेरी या फिर राष्‍ट्रपति भवन।

 

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें1 / 6

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें

फिल्मी करियर मेंं स्कर्ट पहनने वाली पहली एक्ट्रेस

जी हां, जयललिता ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही फिल्मों में स्कर्ट और शर्ट पहन कर लोगों को चौकाने पर मजबूर कर दिया था। मात्र 15 साल की उम्र में ही कन्नड फिल्मों में मेन एक्ट्रेस की भूमिकाएं करने लगी थी। बाद में तमिल फिल्मों में आईं।
 

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें2 / 6

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें

एक नहीं बल्कि 5 भाषाओं का था ज्ञान 

जयललिता को एक दो नहीं बल्कि 5 भाषाओं का ज्ञान था। वह अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में एक्सपर्ट थीं। इसी के साथ वे क्लासिकल डांस में भी एक्सपर्ट थीं। उन्होंने भारत में कई जगह क्लासिकल डांस की परफॉर्मेंस भी दी थी। उन्होंने अपनी कई फिल्मों में गाना भी गाया था।

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें3 / 6

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें

10,000 साड़ियां और 750 जोड़ी चप्प्लों का था कलेक्शन 

जब जयललिता की कोठी पर छापा पड़ा था तो दस हजार साड़ियां और 750 जोड़ी जूते अलमारियों में रखे मिले थे। कहा तो यह भी जाता है कि सभी जूते और चप्‍पले साडि़यों के मैच के थे। हालांकि इस मामले ने राजनीति में भूचाल जरूर ला दिया था।

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें4 / 6

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें

दुनिया में सबसे महंगी थी जयललिता के गोद लिए बेटे की शादी

सितंबर, 1995 में जयललिता ने अपने गोद लिए हुए बेटे सुधाकरन की शादी की थी। उस समय इस शादी का खर्च 75 करोड़ रुपए आया था। इस शादी के लिए चेन्नई में 20 हेक्टेयर (50 एकड़) जगह का इस्तेमाल किया गया था। 1,50,000 लोग इस शादी में शामिल हुए थे। शादी के मंदिर से 5 किलोमीटर की दूरी तक सड़क पर गुलाब के फूल बिछाए गए थे। इतना ही नहीं, इस शादी में खाने-पीने के इंतजाम पर ही 2 करोड़ रुपए का खर्चा आया था। इस वजह से ये शादी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें5 / 6

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें

जयललिता का बॉलीवुड फेवरेट सॉन्ग

जयलिलता का वैसे तो बॉलीवुड में फिल्मी करियर काफी छोटा रहा। जिनमें उनकी बॉलीवुड एक्टर धमेंद्र के साथ फिल्म 'इज्जत' थी, जो साल 1968 में बड़े पर्दे पर आई थी। जयललिता को हिन्दी फिल्म 'दो आंखे बारह हाथ' का गाना 'ए मालिक तेरे बंदे हम' काफी पसंद था।  

यह भी पढ़ें:

LIVE: जयललिता के अंतिम दर्शन करने के लिए पीएम मोदी और राहुल गांधी जाएंगे चेन्नई

जानिए जयललिता का एक्ट्रेस से 'अम्मा' बनने तक का सफर

जयललिता के निधन के बाद पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु के नए CM, गोपनीयता की ली शपथ

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें6 / 6

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें