फोटो गैलरी

Hindi Newsराजनाथ सिंह ने PM नरेंद्र मोदी को घाटी के हालात की जानकारी दी

राजनाथ सिंह ने PM नरेंद्र मोदी को घाटी के हालात की जानकारी दी

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के जम्मू एवं कश्मीर के दौरे और कश्मीर घाटी के हालात की जानकारी दी। बाद में राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया,...

राजनाथ सिंह ने PM नरेंद्र मोदी को घाटी के हालात की जानकारी दी
एजेंसीTue, 06 Sep 2016 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के जम्मू एवं कश्मीर के दौरे और कश्मीर घाटी के हालात की जानकारी दी। बाद में राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के जम्मू एवं कश्मीर के दौरे और राज्य के हालात से अवगत कराया। ’’

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए राजनाथ सिंह ने सोमवार को कश्मीरी अलगाववादी नेताओं पर दौरे पर गए दल से बातचीत से इनकार करने पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका आचरण कश्मीरियत की भावना का अनादर है।

हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकवादी बुरहान बानी के 8 जुलाई के सुरक्षा बलों द्वारा मारे जाने के बाद राज्य में फैले हिंसक अशांति के करीब दो महीने बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य का दौरा किया। इस अशांति भरे हफ्तों में कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई और 12,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कश्मीर में छह वर्षों में यह हताहतों की सबसे बड़ी संख्या है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें