फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली एनसीआर में हुई बूंदा-बांदी, मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली एनसीआर में हुई बूंदा-बांदी, मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गुरुवार सुबह कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बूंदा-बांदी शुरु हो गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बूंदाबांदी के कारण मौसम काफी सुहाना हो गया...

दिल्ली एनसीआर में हुई बूंदा-बांदी, मौसम हुआ सुहाना
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 09:59 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गुरुवार सुबह कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बूंदा-बांदी शुरु हो गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बूंदाबांदी के कारण मौसम काफी सुहाना हो गया है। इस कारण तापमान में भी गिरवट देखने को मिली है। पिछले कई दिनों से राजधानी के लोग गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण बेहाल थे।

इससे पहले मंगलवार रात को भी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदा-बांदी हुई थी। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि रात नौ बजे पारा सात डिग्री नीचे गिरकर 31.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं बुधवार को राजस्थान के दूर-दराज इलाकों में भी हल्की और सामान्य बारिश जारी है। यहां दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें