फोटो गैलरी

Hindi Newsऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी बच गई जिंदा

ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी बच गई जिंदा

जाको राखे साईंया मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय..सालों से चला आ रहा यह दोहा एक बार फिर रेलवे स्टेशन पर चरित्रार्थ हो गया। चलती ट्रेन से छलांग लगाते वक्त वृद्धा पटरियों के बीच गिर...

ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी बच गई जिंदा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 04 May 2015 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जाको राखे साईंया मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय..सालों से चला आ रहा यह दोहा एक बार फिर रेलवे स्टेशन पर चरित्रार्थ हो गया।

चलती ट्रेन से छलांग लगाते वक्त वृद्धा पटरियों के बीच गिर पड़ी, उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई लेकिन फिर भी वह सुरक्षित बच गई।

हादसा गजरौला रेलवे स्टेशन का है। थाना अमरोहा देहात के गांव तेलीपुरा के रहने वाले रमजानी(64) पत्नी हमीदन (60) के साथ मोहरका जाने के लिए कैलसा रेलवे स्टेशन पर रुकी रनथ्रू ट्रेन में गलती से सवार हो गए।

सुबह 8.15 पर ट्रेन गजरौला रेलवे स्टेशन पर धीमी हो गई। रफ्तार कम होते ही दंपति ने उतरने का प्रयास किया। इस जद्दोजहद में रमजानी छिटककर दूर जा गिरे जबकि पत्नी हमीदन पटरियों के बीच गिरीं।

पटरियों के बीच रहने के दौरान ही पूरी ट्रेन ऊपर से गुजर गई। वृद्धा ऐसे ही सांस थामे पड़ी रहीं। ट्रेन गुजरने के बाद रेल कर्मी व नजारा कर रहे यात्रियों ने दौड़कर वृद्धा को उठाया तो सुरक्षित मिली।

मामूली खरोंच आदि आने पर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां से सीधे घर भेज दिया गया। घटना दिन भर सुर्खियों में रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें