फोटो गैलरी

Hindi Newsआमिर को राहत इंदौरी की नसीहत, कहीं और नहीं मिलेगी मोहब्बत

आमिर को राहत इंदौरी की नसीहत, कहीं और नहीं मिलेगी मोहब्बत

मशहूर गीतकार और शायर डॉ राहत इंदौरी ने फिल्म एक्टर आमिर खान के बयान पर असहमति जताते हुए इसे गैर ज़िम्मेदाराना बयान करार दिया है। राहत इंदौरी का कहना है कि किसी मुद्दे को लेकर देश छोड़ने का ख्याल भी मन...

आमिर को राहत इंदौरी की नसीहत, कहीं और नहीं मिलेगी मोहब्बत
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 26 Nov 2015 08:02 AM
ऐप पर पढ़ें

मशहूर गीतकार और शायर डॉ राहत इंदौरी ने फिल्म एक्टर आमिर खान के बयान पर असहमति जताते हुए इसे गैर ज़िम्मेदाराना बयान करार दिया है। राहत इंदौरी का कहना है कि किसी मुद्दे को लेकर देश छोड़ने का ख्याल भी मन में लाना गलत है।
 
डॉ. इंदौरी ने आमिर खान को नसीहत देते हुए कहा है कि दुनिया के किसी कोने में इतना अमन, मोहब्बत और नेकनीयती नहीं है, जितनी हिन्दुस्तान में है। ऐसे में आमिर खान का बयान पूरी तरह गलत है। हालांकि उन्होंने यह माना कि देश में पिछले कुछ दिनों में असहिष्णुता बढ़ी है। कुछ ऐसा हो रहा है, जो अमन पसंद लोगों को बेचैन कर रहा है, लेकिन इसका कतई मतलब नहीं कि लोग मुल्क छोड़ने की बात कहने लगें।

इलाहाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए डॉ. राहत इंदौरी ने कहा कि हालांकि उन्हें आमिर की नीयत पर कोई शक नहीं है। वह कतई देश विरोधी नहीं हैं, लेकिन वतन और उसकी मोहब्बत को छोड़ने की बात करना गलत है। राहत इंदौरी के मुताबिक़ देश में असहिष्णुता बढ़ रही है और आम आदमी उसे महसूस भी कर रहा है।

मोदी सरकार पर इशारों में निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेचैनी के ज़िम्मेदार वही लोग हैं, जो मुल्क के ज़िम्मेदार पदों पर हैं। उनके मुताबिक़ सरकार को यह समझना चाहिए कि मुल्क का आम आदमी क्या चाहता है। कोई शख्स या तबका अगर अपनी बात कहे, उससे बेहतर है कि सरकार खुद ही उसकी मुश्किलों को पता लगा ले और खुद उसे जुबान न खोलनी पड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें