फोटो गैलरी

Hindi Newsमोदी सरकार के दो सालः कांग्रेस ने छेड़ा ट्विटर वॉर, वादों का बताया सच

मोदी सरकार के दो सालः कांग्रेस ने छेड़ा ट्विटर वॉर, वादों का बताया सच

राजग सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने 'भ्रष्ट' नेताओं के खिलाफ विभिन्न मामलों में कार्रवाई...

मोदी सरकार के दो सालः कांग्रेस ने छेड़ा ट्विटर वॉर, वादों का बताया सच
एजेंसीThu, 26 May 2016 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

राजग सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने 'भ्रष्ट' नेताओं के खिलाफ विभिन्न मामलों में कार्रवाई नहीं कर रही है और प्रधानमंत्री अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहे हैं।

केन्द्र की मोदी सरकार के आज दो वर्ष पूरे हो गये हैं और अपनी उपलब्धियों से गदगद सरकार के जश्न मनाने की तैयारियों के बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मोदी और 'भ्रष्ट' नेताओं पर निशाना साधा और आज सुबह पार्टी के आधिकारिक पेज पर तस्वीर वाला ट्वीट करके आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं कर सके।

कांग्रेस ने मोदी के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार की रोकथाम को लेकर 24 अप्रैल 2014 को एक चुनावी रैली में दिये गये भाषण का हवाला भी दिया। इस भाषण में मोदी ने आश्वासन दिया था कि 'भ्रष्ट' सांसदों या विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मोदी ने कहा था, 'सरकार बनने के बाद मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम भ्रष्ट सांसदों और विधायकों को दंडित करने के लिए विशेष अदालतों का गठन करेंगे।'

कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), वसुंधरा राजे (राजस्थान), डॉ रमन सिंह  (छत्तीसगढ़) और महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे की तस्वीरें भी लगाई हैं जो ललितगेट, व्यापम घोटाला और अन्य अनियमितताओं में आरोपी रहे हैं।       

पार्टी ने सवाल उठाया है, 'क्या मोदी जी भाजपा के भ्रष्ट नेताओं और मुख्यमंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने से भयभीत हैं, या कोई अन्य कारण है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें