फोटो गैलरी

Hindi Newsमहंगाई की मार जारी, डीजल 1.26 रुपए तो पेट्रोल 5 पैसे महंगा

महंगाई की मार जारी, डीजल 1.26 रुपए तो पेट्रोल 5 पैसे महंगा

आम लोगों की जेब पर महंगाई की मार कम होती नज़र नहीं आ रही है। टमाटर के दामों में भारी उछाल के बाद बुधवार को पेट्रोल के दामों में भी 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 1.26 रपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की...

महंगाई की मार जारी, डीजल 1.26 रुपए तो पेट्रोल 5 पैसे महंगा
एजेंसीWed, 15 Jun 2016 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

आम लोगों की जेब पर महंगाई की मार कम होती नज़र नहीं आ रही है। टमाटर के दामों में भारी उछाल के बाद बुधवार को पेट्रोल के दामों में भी 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 1.26 रपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी गई। बता दें कि पिछले छह हफ़्तों में ये चौथी बार डीजल-पेट्रोल के दामों में इजाफा किया गया है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज बताया कि दिल्ली में बुधवार मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 65.65 रपये प्रति लीटर हो जाएंगे। इसी तरह डीजल का दाम 53.93 रपये लीटर से बढ़कर 55.19 रपये लीटर हो जाएगा। एक मई के बाद यह ईंधन कीमतों में चौथी वृद्धि है। इससे पहले एक जून को पेट्रोल के दाम में 2.58 रपये लीटर और डीजल की कीमतों में 2.26 रपये लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। कच्चे तेल के दाम 50 डालर प्रति बैरल के पार जाने के बाद उस समय ईंधन के दाम बढ़ाए गए थे। चार बार कीमत बढाने के बाद पेट्रोल के दाम 4.52 रपये लीटर तथा डीजल के 7.72 रपये लीटर बढ़े हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें