फोटो गैलरी

Hindi Newsपटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस खंभे से टकराई, कौशांबी में हादसा

पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस खंभे से टकराई, कौशांबी में हादसा

पटना से नई दिल्ली जा रही 2309 अप राजधानी एक्सप्रेस बुधवार रात एक बजे के बाद कौशाम्बी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इलाहाबाद-कानपुर खंड के कनवार स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें यात्री चोटिल...

पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस खंभे से टकराई, कौशांबी में हादसा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 26 Nov 2015 11:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना से नई दिल्ली जा रही 2309 अप राजधानी एक्सप्रेस बुधवार रात एक बजे के बाद कौशाम्बी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इलाहाबाद-कानपुर खंड के कनवार स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें यात्री चोटिल हुए। इससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण ट्रेन स्टेशन के आगे रुक गई। इसके चलते अप लाइन बाधित रही। डाउन लाइन पर भी ट्रेनें रोक दी गईं।

पटना राजधानी रात तकरीबन साढ़े बारह बजे इलाहाबाद जंक्शन से चली। यह ट्रेन कौशाम्बी में कनवार स्टेशन पार कर रही थी। तभी तेज आवाज और झटके से यात्रियों की नींद टूट गई। यात्री बुरी तरह घबरा गए। आननफानन में चालक ने ट्रेन रोक दी। ऐसे में कई यात्री सीटों से गिरकर चोटिल हुए।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इंजन से नीलगाय या कोई दूसरा जानवर टकराया, जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, बताया गया कि इंजन कनवार स्टेशन के यात्री पुल पर लगे सेफ्टी पिलर से टकरा गया। फिलहाल अप रूट बाधित रहा। राजधानी, गरीब रथ समेत तमाम ट्रेनें पीछे ठहर गईं। डाउन लाइन पर सिराथू में डीलक्स एक्सप्रेस रोकी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें